पैरादान महादान सफल हो रहा मुख्यमंत्री का अभियान,पण्डरभट्टा गौठान में हुआ किसानो का सम्मान - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

पैरादान महादान सफल हो रहा मुख्यमंत्री का अभियान,पण्डरभट्टा गौठान में हुआ किसानो का सम्मान

 पैरादान महादान सफल हो रहा मुख्यमंत्री का अभियान,पण्डरभट्टा गौठान में हुआ किसानो का सम्मान



    सुरेन्द्र जैन/धरसीवा

  पैरा दान महादान ये अभियान गौठानो में पैरादान करने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आव्हान पर शुरू हुआ जिसका असर गांव में गौठानो में देखने को मिल रहा है और कल तक फसल काटकर जिस पैरा को आग के हवाले कर दिया जाता था अब वही पैरा गौधन की भूख मिटाने गौठानो में पहुचने लगा है रविवार को समीपी ग्राम पन्डरभट्टा में क्षेत्रीय विधायक और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने पैरादान करने वाले किसान भाईयो का सम्मान किया।

    ब्लॉक कांग्रेस कमेटी केे तत्वाधान में ग्राम पंचायत पंढरभट्ठा के गोठान में किसानों के द्वारा पैरा दान कर लक्ष्मी माता के रूप में गायों के लिए चारा उपलब्ध कराया गया जिससे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के सपना  छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा गरवा घुरवा बारी योजना को पूरा करने का ग्रामीणों के द्वारा संकल्प लिया गया इस अवसर पर विधायक श्रीमती अनीता शर्मा  द्वारा गौठान में पैरा दान करने वाले किसानों का फूल माला एवं साल श्रीफल से सम्मान किया गया तथा समिति द्वारा बारी मैं टमाटर की खेती फूलों की खेती घास की खेती बकरी पालन का अवलोकन किया गया जिसमें महिला समिति द्वारा आर्थिक व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने महत्वपूर्ण छत्तीसगढ़ के बारी योजना के तहत आगे बढ़ाने का सफल प्रयास किया जिसमें अन्य गठान के समितियों को सीखने का अवसर प्रदान करने हेतु विधायक महोदय द्वारा पहल की गई इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा जिला पंचायत सदस्य सभापति श्री हरि शंकर निषाद वरिष्ठ किसान मेहर चंद जैन ग्राम सरपंच श्रीमती भानुमति टंडन गौठान समिति के अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा एवं सभी सदस्य गण तोरण वर्मा कमल वर्मा राजू वर्मा साहिल खान एवं वरिष्ठ किसान एवं ग्राम वासी उपस्थित हुए

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads