बच्चों के उज्जवल भविष्य निर्माण के लिए समर्पित कोपरा के प्रधान पाठक पर कथित आरोप,- झूठे वा बेबुनियाद?? आखिर क्या था मामला जाने पूरी खबर,आखिर किस पर होनी थी कार्यवाही,
बच्चों के उज्जवल भविष्य निर्माण के लिए समर्पित कोपरा के प्रधान पाठक पर कथित आरोप,- झूठे वा बेबुनियाद?? आखिर क्या था मामला जाने पूरी खबर,आखिर किस पर होनी थी कार्यवाही,
कोपरा /गरियाबंद
आधुनिक युग बदलता समय आज नैतिकता और नैतिकता की परिभाषा इतनी तेजी से बदलना शुरू हो गई है जब कभी इस ओर गंभीरता से विचार करें तो मन बेहद खिन्न हो जाता है और सत्य निष्ठा तथा ईमानदारी से काम करने वाले लोग विरले रह गए हैं और जो है भी उन्हें भी मौका मिलने पर ऐसी षड्यंत्रकारी प्रताड़ना और दोषारोपण का शिकार होना पड़ता है, कि मानवता नैतिकता मर्यादा सब शर्मसार हो जाए और सामने वाले के पास केवल अपने आत्मबल नैतिकता ईश्वर पर भरोसा और सत्य का साथ देने वाले चंद् लोगों के सिवा कोई नहीं बचता।
मिली जानकारी अनुसार ऐसे ही षड्यंत्रकारी प्रताड़ना दोषारोपण का शिकार हुए शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला कोपरा के प्रधान पाठक ठाकुर शिक्षक, जो तीन दशक से ऊपर हो गया शिक्षक की पेशे में छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए समर्पित रहे और शिक्षा की गुणवत्ता से कहीं कोई समझौता नहीं किया प्राथमिक स्कूल के शिक्षक के तौर पर नियुक्ति के साथ अपने शिक्षक की जीवन की शुरू शुरुआत करने वाले ठाकुर शिक्षक गरियाबंद के सुदूर क्षेत्रों में सफलतापूर्वक शिक्षक का कार्य करते हुए अपने संघ के जिला प्रमुख का दायित्व भी बखूबी निर्वाह किया और वर्तमान में मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक के तौर पर कोपरा जिला गरियाबंद के शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला में वर्ष 2017 से आज तक कार्यरत हैं लेकिन छात्र छात्राओं के शिक्षा और अनुशासन के लिए समर्पित शिक्षक ठाकुर ऐसे षड्यंत्र के शिकार हो गए कि उन्हें पूरे गरियाबंद जिले और छत्तीसगढ़ के कोने कोने में जानने वाले शुभचिंतक हतप्रभ दुखी और बेहद आक्रोशित भी हैंl
क्या है मामला ...
शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला कोपरा में शिक्षक ठाकुर वर्ष 2017 से पदस्थ हैं जहां पर उत्तम शैक्षणिक रिकॉर्ड अनु शासन के साथ स्कूल सुचारू रूप से संचालित हो रहा था लगभग 1 वर्ष से कुछ ज्यादा समय हुआ यहां पर नए शिक्षक पदस्थ हुए जोकि अपने ढंग से मनमानी पूर्वक कार्य करना शुरू किया जो छात्र छात्राओं की पढ़ाई और शैक्षणिक नियम और वातावरण के विरुद्ध था सर्वप्रथम प्रधान पाठक होने के नाते उपरोक्त शिक्षक को श्री ठाकुर ने समझाईश देने की कोशिश की और स्कूल में गठित स्कूल संचालन समिति को निर्धारित रजिस्टर में लिखित सूचना और बैठक भी की लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ बच्चों के उज्जवल भविष्य निर्माण के लिए समर्पित प्रधान पाठक पर गंभीर आरोप,- झूठे और बेबुनियाद क्षेत्रीय प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की भूमिका भी लोगों की चर्चा में क्या है मामला शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला कोपरा में शिक्षक ठाकुर वर्ष 2017 से पदस्थ हैं जहां पर उत्तम शैक्षणिक रिकॉर्ड वाहन शासन के साथ स्कूल सुचारू रूप से संचालित हो रहा था लगभग 1 वर्ष से कुछ ज्यादा समय हुआ यहां पर नए शिक्षक पदस्थ हुए जोकि अपने ढंग से मनमानी पूर्वक कार्य करना शुरू किया जो छात्र छात्राओं की पढ़ाई और शैक्षणिक नियम और वातावरण के विरुद्ध था सर्वप्रथम प्रधान पाठक होने के नाते उपरोक्त शिक्षक को प्रधान पाठक ठाकुर ने समझाई देने की कोशिश की और स्कूल में गठित स्कूल संचालन समिति को निर्धारित रजिस्टर में सूचना देकर कई बार बैठक बुलाई लेकिन उक्त शिक्षक की कार्यशैली में कोई परिवर्तन नहीं आया तब अपने प्रथम अधिकारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी फिंगेश्वर को लगातार लिखित में जानकारी दी और मामले की नजाकत को देखते हुए विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने 4 सदस्य की समिति गठित कर स्कूल में जांच करने दिसंबर 22 के संभवत 13 तारीख को भेजा जहां लगातार 3 दिन जांच चली और चौथे दिन शुक्रवार दिनांक 16:12 2022 को विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री मिश्रा अपने सहयोगियों के साथ स्कूल आए और इंस्ट्रक्शन करने के बाद जैसे ही चलने की तैयारी की उसी समय क्षेत्रीय कुछ इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया वाले पहुंच गए जैसे सब कुछ प्रायोजित हो और कुछ छात्र छात्राओं से खेल पीरियड में मैदान में आते ही इंटरव्यू लेना शुरू कर दिया जिसमें कतिपय छात्र छात्राओं ने प्रधान पाठक शिक्षक ठाकुर के बारे में ,गुटखा खाने ,कपड़ा के फटने तक मारने की बात कही और यह सब खबरें लगातार 3 दिन तक इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया पर आते रहा जिससे चारों तरफ हड़कंप मच गया जबकि होना यह था पाठशाला जैसे पवित्र जगह की बातें जो भी समस्या थी वह नियमानुसार शासन पालक और जन स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सामने रखी जानी थी जब वहां बात नहीं बनती तो प्रजातंत्र में सब स्वतंत्र हैं कहीं भी शिकायत की जानी थी चाहे प्रशासन के उच्च अधिकारी हो या मीडिया ग्रुप ,यहां पर यह प्रश्न उठता है क्या यह उचित था चंद घंटों में प्रधान पाठक की नकारात्मक छवि पेश करने के साथ स्कूल और गांव की छवि धूमिल हुईl जबकि मीडिया को ऐसे संवेदनशील मामला में गांव के अन्य जिम्मेदार बौद्धिक, गणमान्य नागरिक गण, जनप्रतिनिधि एवं पालको से भी चर्चा करनी चाहिएल
फास्ट न्यूज हर पल के विशेष संवाददाता महेंद्र सिंह ठाकुर ने इस बारे में जब कोपरा गांव जाकर जनप्रतिनिधियों स्थानीय नागरिकों और पालकों से बातचीत की तो अधिकतर सभी ने कहा प्रधान पाठक ठाकुर जो वर्ष 2017 से यहां पदस्थ हैं 5 साल हो गया कहीं कोई शिकायत नहीं हुई ,ना मिली ,1 साल में ऐसा क्या हो गया? कुछ प्रिंट मीडिया में खबर छपी थी 2 टीचरों का आपस में झगड़ा या एक दूसरे पर कीचड़ उछालना जोकि सर्वथा गलत है अखबार में समाचार पढ़कर के कुछ लोगों ने भी यही मत बना लिया कि 2 शिक्षक आपस में लड़ रहे हैं और दोनों को हटाओ जबकि शासन और शिक्षा विभाग के बनाए हुए नियमों का पालन करने या ना करने के बीच का मुख्य मुद्दा था ।यहां पर प्रधान पाठक ठाकुर और उपरोक्त शिक्षक के बीच में तथाकथित झगड़ा या कीचड़ उछालने के मैटर जैसे कहीं कोई व्यक्तिगत बात नहीं थी, यह शासन के नियमानुसार और छात्र-छात्राओं के सुखद शैक्षणिक भविष्य को लेते हुए स्कूल की व्यवस्था, शैक्षणिक व्यवस्था और अनुशासन से संबंधित था जिसे मीडिया ने व्यक्तिगत झगड़ा जैसे एक दूसरे पर कीचड़ उछालने की बात लिखी, इस बारे में कोपरा गांव के वरिष्ठ नागरिक, कांग्रेस के दिग्गज नेता, समाजसेवी ओंकार सिंह ठाकुर ने कहा जो बात प्रशासन ,गांव के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक गण स्कूली छात्र छात्राओं के पालक गणों की थी उसमें बहुत बड़ी बाधा उत्पन्न हो गई और बात को और कहीं मोड़ने की कोशिश की गई जिसकी मैं शासन प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करता हूं वही पांडुका परिक्षेत्र साहू समाज के अध्यक्ष और समाजसेवी महेंद्र कुमार साहू पचपेड़ी वाले ने कहा प्रधान पाठक ठाकुर क्षेत्र के लिए कोई अनजान व्यक्ति नहीं कर्मठ सज्जन ईमानदार ठाकुर जी ने क्षेत्र के कई स्कूलों में वर्षों तक अपनी सेवा दी है जिसे क्षेत्र का बच्चा बच्चा जानता है अनुशासन प्रिय कर्तव्यनिष्ठ ईमानदार होने के नाते यह नियम और सिद्धांतों से समझौता नहीं करते l कोपरा गांव के पोखन साहू जिनकी बेटी जो 12वीं कक्षा में है उन्होंने स्वयं होकर बताया ठाकुर सर बहुत अच्छे हैं पढ़ाई लिखाई अच्छे करवाते हैं मेरी बेटी उसी स्कूल में पढ़ी कभी कोई परेशानी नहीं हुई ऐसी ही बात यहीं के निवासी सूर्यकांत साहू ने बताया जिसमें इनका बेटा जो दसवीं में है वह भी उक्त मिडिल स्कूल मैं पढ़ाई कर चुका है उसने भी कहा श्री ठाकुर एक बेहतरीन शिक्षक हैं वही इनकी छोटी बहन उसी स्कूल में कक्षा आठवीं में है उसने भी विशेष संवाददाता महेंद्र सिंह ठाकुर को बताया प्रधान पाठक ठाकुर जी पढ़ाई लिखाई और छात्र छात्राओं के हित के लिए हमेशा समर्पित रहते हैं इनके खिलाफ लगे आरोप बेबुनियाद है और इस तरह लगे आरोपों से हम लोग बेहद दुखी और आक्रोशित हैं और मेरी समझ में नहीं आता मेरे सहपाठी और अन्य क्लास के मेरे भाई बहन ऐसा क्यों कह रहे हैं हमें तो हमेशा सच्चाई का साथ देना चाहिए क्योंकि इस मार्ग पर चलकर ही हम स्टार बन सकते हैं जिससे हम स्वयं हमारा परिवार समाज प्रदेश और देश का नाम आगे चलकर रोशन होl
इस संबंध में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री मिश्रा से फास्ट न्यूज हर पल के विशेष संवाददाता महेंद्र सिंह ठाकुर ने बात किया तो उन्होंने बताया जो भी जांच होनी थी हो चुकी और उसे जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद को प्रेषित किया जा चुका हैl
उपरोक्त घटनाक्रम में समस्त घटनाक्रम और तथ्यों की गहराई से जांच करने पर यह बात नजर आती है प्रथम जांच और उसकी रिपोर्ट को प्रभावित करने का षड्यंत्र स्पष्ट नजर आता है, बच्चों को और अन्य जो समस्याएं थी वह भी नियमानुसार शिकायत और शासन के नियमानुसार जांच का विषय था। निर्धारित शाला पंजी में सूचना देकर कई बार बैठक बुलाई लेकिन उक्त शिक्षक के रवैये में कोई परिवर्तन नहीं आया तब अपने प्रथम अधिकारी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी फिंगेश्वर को लगातार लिखित में जानकारी दी और मामले की नजाकत को देखते हुए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने 4 सदस्य की समिति गठित कर स्कूल में जांच करने दिसंबर 22 के संभवत 13 तारीख को भेजा जहां लगातार 3 दिन जांच चली और चौथे दिन शुक्रवार दिनांक 16:12 2022 को विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री मिश्रा अपने सहयोगियों के साथ स्कूल आए और गंभीरता से निरीक्षण और इंस्पेक्शन करने के बाद जैसे ही चलने की तैयारी की उसी समय इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया वाले पहुंच गए जैसे सब कुछ प्रायोजित हो और कुछ छात्र छात्राओं से मैदान में आते ही इंटरव्यू लेना शुरू कर दिया जिसमें कतिपय छात्र छात्राओं ने प्रधान पाठक ठाकुर सर के बारे में बैड टच ,गुटखा खाने ,कपड़ा के फटने तक मारने की बात कही और यह सब खबरें लगातार 3 दिन तक इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया पर आते रहा जिससे चारों तरफ हड़कंप मच गया जबकि होना यह था पाठशाला जैसे पवित्र जगह की बातें जो भी समस्या थी वह नियमानुसार शासन पालक और जन स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सामने रखी जानी थी जब वहां बात नहीं बनती तो प्रजातंत्र में सब स्वतंत्र हैं कहीं भी शिकायत की जानी थी चाहे प्रशासन के उच्च अधिकारी हैं या मीडिया ग्रुप ,यहां पर यह प्रश्न उठता है क्या यह उचित था चंद घंटों में प्रधान पाठक की नकारात्मक छवि पेश करने के साथ स्कूल और गांव की छवि धूमिल हुईl जबकि मीडिया को ऐसे संवेदनशील मामला में गांव के अन्य जिम्मेदार बौद्धिक, गणमान्य नागरिक गण, जनप्रतिनिधि एवं पालको से भी चर्चा करनी चाहिएl विशेष संवाददाता महेंद्र सिंह ठाकुर ने इस बारे में जब कोपरा गांव जाकर जनप्रतिनिधियों स्थानीय नागरिकों और पालकों से बातचीत की तो अधिकतर सभी ने कहा प्रधान पाठक ठाकुर जो वर्ष 2017 से यहां पदस्थ हैं 5 साल हो गया कहीं कोई शिकायत नहीं हुई ,ना मिली ,1 साल में ऐसा क्या हो गया? कुछ प्रिंट मीडिया में खबर छपी थी 2 टीचरों का आपस में झगड़ा या एक दूसरे पर कीचड़ उछालना जोकि सर्वथा गलत है अखबार में समाचार पढ़कर के कुछ लोगों ने भी यही मत बना लिया कि2 शिक्षक आपस में लड़ रहे हैं और दोनों को हटाओ जबकि शासन और शिक्षा विभाग के बनाए हुए नियमों का पालन करने या ना करने के बीच का मुख्य मुद्दा था ।यहां पर प्रधान पाठक ठाकुर और उपरोक्त शिक्षक के बीच में तथाकथित झगड़ा या कीचड़ उछालने के मैटर जैसे कहीं कोई व्यक्तिगत बात नहीं थी, यह शासन के नियमानुसार और छात्र-छात्राओं के सुखद शैक्षणिक भविष्य को लेते हुए स्कूल की व्यवस्था, शैक्षणिक व्यवस्था और अनुशासन से संबंधित था जिसे मीडिया ने व्यक्तिगत झगड़ा जैसे एक दूसरे पर कीचड़ उछालने की बात लिखी, इस बारे में कोपरा गांव के वरिष्ठ नागरिक, कांग्रेस के दिग्गज नेता, समाजसेवी ओंकार सिंह ठाकुर ने कहा जो बात प्रशासन ,गांव के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक गण स्कूली छात्र छात्राओं के पालक गणों की थी उसमें बहुत बड़ी बाधा उत्पन्न हो गई और बात को और कहीं मोड़ने की कोशिश की गई जिसकी मैं शासन प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करता हूं वही पांडुका परिक्षेत्र साहू समाज के अध्यक्ष और समाजसेवी महेंद्र कुमार साहू पचपेड़ी वाले ने कहा प्रधान पाठक ठाकुर क्षेत्र के लिए कोई अनजान व्यक्ति नहीं कर्मठ सज्जन ईमानदार ठाकुर जी ने क्षेत्र के कई स्कूलों में वर्षों तक अपनी सेवा दी है जिसे क्षेत्र का बच्चा बच्चा जानता है अनुशासन प्रिय कर्तव्यनिष्ठ ईमानदार होने के नाते यह नियम और सिद्धांतों से समझौता नहीं करते l कोपरा गांव के पोखन साहू जिनकी बेटी जो 12वीं कक्षा में है उन्होंने स्वयं होकर बताया ठाकुर सर बहुत अच्छे हैं पढ़ाई लिखाई अच्छे करवाते हैं मेरी बेटी उसी स्कूल में पढ़ी कभी कोई परेशानी नहीं हुई ऐसी ही बात यहीं के निवासी सूर्यकांत साहू ने बताया जिसमें इनका बेटा जो दसवीं में है वह भी उक्त मिडिल स्कूल मैं पढ़ाई कर चुका है उसने भी कहा श्री ठाकुर एक बेहतरीन शिक्षक हैं वही इनकी छोटी बहन उसी स्कूल में कक्षा आठवीं में है उसने भी विशेष संवाददाता महेंद्र सिंह ठाकुर को बताया प्रधान पाठक ठाकुर सर पढ़ाई लिखाई और छात्र छात्राओं के हित के लिए हमेशा समर्पित रहते हैं इनके खिलाफ लगे आरोपों से हम लोग बेहद दुखी और आक्रोशित हैं और मेरी समझ में नहीं आता मेरे सहपाठी और अन्य क्लास के मेरे भाई बहन ऐसा क्यों कह रहे हैं हमें तो हमेशा सच्चाई का साथ देना चाहिए क्योंकि इस मार्ग पर चलकर ही हम स्टार बन सकते हैं जिससे हम स्वयं हमारा परिवार समाज प्रदेश और देश का नाम आगे चलकर रोशन होl
इस संबंध में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री मिश्रा से विशेष संवाददाता महेंद्र सिंह ठाकुर ने बात किया तो उन्होंने बताया जो भी जांच होनी थी हो चुकी और उसे जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद को प्रेषित किया जा चुका हैl
उपरोक्त घटनाक्रम में समस्त घटनाक्रम और तथ्यों की गहराई से जांच करने पर यह बात स्पष्ट नजर आती है प्रथम जांच और उसकी रिपोर्ट को प्रभावित करने का षड्यंत्र स्पष्ट नजर आता है, बच्चों को और अन्य जो समस्याएं थी वह भी नियमानुसार शिकायत और शासन के नियमानुसार जांच का विषय था।