*श्री राम कथा मानस महायज्ञ एवं मंडई मेला महोत्सव में शामिल हुए सामाजिक कार्यकर्ता साहू जी * - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*श्री राम कथा मानस महायज्ञ एवं मंडई मेला महोत्सव में शामिल हुए सामाजिक कार्यकर्ता साहू जी *

 *श्री राम कथा मानस महायज्ञ एवं मंडई मेला महोत्सव में शामिल हुए सामाजिक कार्यकर्ता  साहू जी *



गरियाबंद 

गरियाबंद  जिला के फिंगेश्वर ग्राम कौंदकेरा स्थित सतधरा धाम में  निषाद समाज व मंदिर समिति एवं  संत श्री गोवर्धन शरण व्यास जी के अथक प्रयास से तीन दिवसीय रामचरित्र मानस महायज्ञ एवं मंडई मेला महोत्सव कार्यक्रम में रूपसिंग साहू भाजपा नेता एंव सामाजिक कार्यकर्ता जिला गरियाबंद ने अतिथि के रूप मे शामिल होकर भगवान भोलेनाथ का पूजा अर्चना कर चल रहे रामकथा में अतिथि उद्बोधन में कहा कि बड़ा सौभाग्य की बात है इस अंचल के सात ग्रामों के बीच मे हर वर्ष श्री राम कथा एवं मंडई महोत्सव मेला के साथ-साथ संत जी के मधुरवाणी से हम सबको राम कथा सुनने का अवसर मिल रहा है एवं मड़ई महोत्सव के साथ परिवार समाज एवं गाँव मे भी एकता का संदेश देता है राम कथा प्रवचन मानव कल्याण मार्ग को प्रशस्त करती है साथ ही मुक्ति का रास्ता बनाती है ।



कथा तमाम पापों से मुक्ति का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है पंचवटी में राम लक्ष्मण के प्रश्न उत्तर में चर्चा करते हुए कहा कि लक्ष्मण ने पूछा कि यह माया क्या है ,ज्ञान क्या है, वैराग्य क्या है, और उससे भी महत्व की बात भक्ति क्या है, इस पर प्रभु ने कहा कि जिसमें मैं प्राप्त होता हूँ वही मेरी भक्ति है राम कथा प्रवचन सत्संग से संपूर्ण समाज में समर असफल जाती है रामकथा एक ऐसा ग्रंथ है जिसमें आपसी कटुता समाप्त होकर सफल आती है कि मानव मानव पर निर्भर करता है। लेकिन मानवता क्या है समाज आज इस से भटक रहा है जन्म जन्मतरों की पूंजी जब ईकट्ठी होती है तो संतों का दर्शन मिलता है सत्संग बड़ा दुर्लभ है श्री राम कथा बहुत ही आवश्यकता है क्योंकि कथा समाज में परंपरा अविश्वास जनित बिखराव राजनीति झगड़ा अधिक समस्या का समाधान करती है तथा सामाजिक व्यवहार परम पार्थिक कर्तव्यों का बोध करा कर व्यक्ति को समृति बनाती है साथ ही मंदिर समिति के अध्यक्ष एंव सदस्यों द्वारा अतिथि के रुप में शामिल श्री साहू जी का गुलाल लगाकर एवं श्रीफल गमछा से सम्मान किया गया ,उक्त रामकथा में शामिल संत सिया परमानंद व्यास जी ,मोतीराम निषाद अध्यक्ष बारापाली निषाद समाज, राज मनोहर निषाद उपाध्यक्ष कोमल निषाद कोषाध्यक्ष होमनलाल साहू अध्यक्ष सरपंच संघ जनपद पंचायत फिंगेश्वर, लिखन निषाद ,गजेंद्र निषाद, कुमार निषाद ,टीकेश साहू सरपंच ग्राम पंचायत सिरीखुर्द ,जागेश्वर साहू अध्यक्ष दिव्यांग संघ जिला गरियाबंद ,नानकराम ,मदन, चंदू, मोनू ,बिसहत ,जीवन ,भानु प्रताप ,देवनारायण ,राधे दीवान, गणेश राम ध्रुव सहित लगभग 200 श्रद्धालु गण श्री राम कथा सुन रहे थे ।कार्यक्रम का संचालन जागेश्वर साहू द्वारा किया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads