*बड़े शहरों की तर्ज पर इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव आयोजित* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*बड़े शहरों की तर्ज पर इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव आयोजित*

 *गांव तक पहुच रही शहरी व्हीआईपी शिक्षा की महक*



*बड़े शहरों की तर्ज पर इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव आयोजित*

   सुरेन्द्र जैन/ धरसीवा

बेहतरीन शिक्षा देने बड़े बड़े निजी व शासकीय स्कूल पहले सिंर्फ़ शहरों में ही दिखाई देते थे लेकिन अब देश की रीढ़ मजबूत करने वाली व्हीआईपी शिक्षा की महक गांव गरीब तक भी पहुचने लगी है......धरसीवा तिवरैया से लगे कूँरा के समीप शिवांश इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना होने के बाद से वहां गरीब मध्यम वर्ग के बच्चों को भी व्हीआईपी कल्चर की तरह न सिर्फ शिक्षा दी जा रही बल्कि सांस्कृतिक आयोजन भी बड़े शहरों की तरह बेहतरीन ढंग से आयोजित कर बच्चो को आगे बढ़ाया जा रहा है.....शनिवार  मकर सक्रांति की शाम शिवांश इन्टरनेशनल स्कूल में वार्षिकोत्सव आयोजित हुआ।









 जिसमें छत्तीसगढ़िया सँस्कृति के अनुरूप सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन साथ ही प्रतिभावान बच्चो को प्रशंशा पत्र देकर सम्मानित किया गया....सीबीएसई दिल्ली द्वारा संबद्ध शिवांश इंटरनेशनल स्कूल के इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला सत्र न्यायाधीश  मरवाही नरेंद्र तेंदुलकर सामिल हुए विशेष अतिथि के रुप में ओ.एस.डी. स्कूल शिक्षा मंत्री, छत्तीसगढ़ सरकार एनएन बंजारा एवं विशिष्ट अतिथि  संजय पुरी गोस्वामी बी.ई.ओ. धरसीवा श्रीमती पद्मिनी शर्मा शिवांश इंटरनेशनल स्कूल की सचिव स्कूल की संस्थापक श्रीमती उषा शर्मा अध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा व विद्यालय की प्रधानाचार्या कुमारी हिमांशी शर्मा सामिल हुई कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पालकों के साथ ही स्कूली बच्चे एवं ग्रामीण जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए 35 विद्यार्थियों से शुरू शिवांश इंटरनेशनल में बर्तमान में 200 से अधिक छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads