जरा हट कर
जिला प्रशासन
भ्रष्टाचार
वाह क्या व्यवस्था --राजिम माघी पुन्नी मेला मे पिने का पानी और शौचालय का आभाव, लोगो को हो रही भारी दिग्गत, मीनाबाजार मे नहीं दिखा एक भी शौचालय व पिने के पानी की व्यवस्था
बुधवार, 15 फ़रवरी 2023
Edit
वाह क्या व्यवस्था --राजिम माघी पुन्नी मेला मे पिने का पानी और शौचालय का आभाव, लोगो को हो रही भारी दिग्गत, मीनाबाजार मे नहीं दिखा एक भी शौचालय व पिने के पानी की व्यवस्था
राजिम
सरकार द्वारा राजिम माघी पूंन्नी मेला का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से करने की मंसा से करोडो रूपये शासकीय मदद से खर्च करते है पर जिम्मेदार अधिकारी अपनी जेब भरने मे लगे है साथ राज्य सरकार द्वारा आयोजित माघी पुन्नी मेला मे भारी अनियमितता रहा। एक ओर जहाँ दूर दराज से आये लोगो के लिए पिने के पानी का आभाव रहा वही शौचालय भी मीनाबाजार क्षेत्र मे एक भी नहीं दिखा।
लोगो को सुविधा के आभाव मे भारी दिग्गतो का सामना करना पड़ा।
पर वीआईपी और विशेष लोगो के लिए विशेष व्यवस्था करने मे अधिकारी लगे हुए है।
Previous article
Next article