एक दिवसीय रामचरित मानस गान कार्यक्रम में शामिल हुए सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

एक दिवसीय रामचरित मानस गान कार्यक्रम में शामिल हुए सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू

 एक दिवसीय रामचरित मानस गान कार्यक्रम में शामिल हुए सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू




गरियाबंद

 ग्राम ओनवा (खैरझिटी) मे ध्रुव समाज एवं समस्त ग्रामवासी द्वारा एक दिवसीय राम चरित्र मानस गान सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूपसिंग साहू भाजपा नेता  व सामाजिक कार्यकर्ता जिला गरियाबंद अध्यक्षता श्रीमती बिशाखा बाई ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत खैरझिटी विशेष अतिथि हेमलाल नेताम पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत रानीपरतेवा के गरिमामय उपस्थिति मे संपन्न हुआ।



 आयोजक समिति द्वारा सभी अतिथि गणों का फूल माला एवं बाजा गाजा से स्वागत करते हुए मंच तक लाए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री साहू जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज ध्रुव समाज द्वारा एक दिवसीय श्री राम चरित्र मानस गान कार्यक्रम करा कर आप सभी ने भगवान श्री राम एवं माता कौशल्या के जन्मभूमि में हम सब राम कथा सुनकर गौरवशाली हैं भगवान श्री रामचंद्र की कृपा से हमारे गांव क्षेत्र में सुख समृद्धि आती है हम सभी को भगवान राम की कथा सुनकर जिंदगी में भवसागर पार करना है तो कथा सुनना भी जरूरी है साथ साथ माता कौशल्या की माई के छत्तीसगढ़ होने के कारण हर घर में भाचा को भगवान राम के रूप में माना जाता है एवं आत्मसार करने की जरूरत है कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती ध्रुव ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सब गौरवशाली है कि हमारे ग्राम पंचायत में सभी अतिथिगण आ कर भगवान राम की कथा सुन रहे हैं साथ ही इस ग्राम पंचायत विकास की कड़ी जोड़ने में सहभागी बनेंगे हमारे ध्रुव समाज एकता के संदेश में हम सभी बंधे हुए हैं गांव में सर्व समिति से यह आयोजन किया जा रहा है एवं सुख समृद्धि के लिए भगवान शंकर जी की आशीर्वाद आप सभी समाज में बने रहेंगे कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री नेताम ने कहा कि इस क्षेत्र में लगातार रामचरित मानस गान के माध्यम से समाज में एकता के संदेश परिवार में समरसता भगवान राम की कथा सुनने से मिल रहा है हम सभी मिलकर हर आयोजन में नया पीढ़ी के युवा युवती को संदेश देना होगा हिंदू समाज में जन्म लेकर पूजा अर्चना कैसे करना है यह सभी को बताना पड़ेगा तभी सुख समृद्धि आएगी आयोजन समिति  ध्रुव समाज द्वारा मुख्य अतिथि श्री साहू जी से ध्रुव समाज सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख रुपए मांग की गई जिसमें अतिथि द्वारा कहां गया कि जल्द ही सामुदायिक भवन निर्माण हेतु सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मिलकर स्वीकृति करवाने का हर संभव प्रयास करूंगा उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित पहाड़ सिंह ध्रुव पूर्व सरपंच सियालाल ध्रुव राधे लाल पटेल श्रीमती खेम भाई ध्रुव मदन निषाद लक्ष्मण वर्मा वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता विक्रम दीवान सरपंच ग्राम पंचायत करचाली गणेश राम ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत पंक्तियां देव नारायण साहू गोकर्ण निषाद भानु प्रताप साहू नंद कुमार सेन चंदू साहू नानकसर प्रकाश साहू अजय राय मोनू सहित लगभग 100 के आसपास सभी स्रोत एवं श्रद्धालु रामचरित मानस गान सुन रहे थे कार्यक्रम का मंच संचालन सालिक राम साहू ग्राम कुटेना द्वारा किया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads