*रायपुर ग्रामीण से पुत्र को मिला पिता का आशीर्वाद,सत्यनारायण शर्मा की जगह पंकज शर्मा ने की दावेदारी*
*रायपुर ग्रामीण से पुत्र को मिला पिता का आशीर्वाद,सत्यनारायण शर्मा की जगह पंकज शर्मा ने की दावेदारी*
कृषक सहकारी समिति अध्यक्ष पंकज शर्मा जी विधायक प्रत्याशी हेतु आवेदन देते हुए
*पंकज शर्मा ने कहा पिता के पदचिन्हों पर चलकर जनता की करेंगे सेवा*
सुरेन्द्र जैन/ धरसीवा
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगी ग्रामीण विधानसभा सीट से अब बरिष्ट कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा चुनाव नहीं लड़ेंगे उन्होंने अपने पुत्र पंकज शर्मा को अपना आशीर्वाद प्रदान किया सोमवार को धरसीवा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्य्क्ष के समक्ष युवा नेता पंकज शर्मा ने अपनी दावेदारी भी पेश कर दी है।
बर्तमान विधायक सत्यनारायण शर्मा कांग्रेस पार्टी से 7 बार विधायक रह चुके हैं उनके निर्णय को लेकर जब उनसे चर्चा की तो जानिए क्या कहते हैं कांग्रेस के बरिष्ट विधायक
*युवाओं को मौका देना चाहिए*
ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा से चर्चा करने पर उन्होंने कहा की मैं 7 बार विधायक रह चुका हैं कांग्रेस पार्टी की सेवा अंतिम सांस तक करता रहूंगा राजनीति में कांग्रेस की जड़े मजबूत कर जनसेवा करना उनका उद्देश्य रहा है और उन्होंने जनता की सेवा कर सदैव कांग्रेस की जड़े मजबूत की हैं पंकज शर्मा में एक पिता होने के नाते हमने वही संस्कार दिए है जिस पर हम चल रहे हैं हमारे परिवार से सिंर्फ़ एक ही सदस्य चुनाव लड़ेंगे पंकज कांग्रेस पार्टी में तीन दशक से सक्रिय है समय कहता है कि युवाओं के हाथों में बागडोर सौपी जाए हमने पुत्र को अपना मंगल आशीर्वाद दे दिया है।
*पिता के आशीर्वाद पर खरा उतरूंगा*
इधर जब पंकज शर्मा से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि मैं बहुत शौभाग्यशाली हूँ कि पिताजी ने मेरी कांग्रेस पार्टी और राजनीति में सक्रियता को देखते हुए अपना आशीर्वाद दिया है उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने जिस कांग्रेस पार्टी को सदैव मजबूत बनाया और जनसेवा में समर्पित भाव से काम किया उसे उनके पदचिन्हों पर चलकर ओर भी मजबूत बनाएंगे जनता की सेवा ही हमारा शुरू से उद्देश्य रहा है रायपुर ग्रामीण के लोगो की सेवा सदा करते रहेंगे।
*ब्लॉक अध्यक्ष के समक्ष की दावेदारी*
कृषक सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष पंकज शर्मा ने धरसीवा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्य्क्ष दुर्गेश वर्मा के समक्ष अपनी दावेदारी पेश की है इसी के साथ उनकी कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवारी लगभग तय मानी जा रही है।

