आईओसी के वाटलिंग रिफलिंग प्लांट के वाहन पार्किंग में लटका मिला अज्ञात व्यक्ति का शव *सीसीटीवी फुटेज ओर पीएम रिपोर्ट से खुलेगा राज*
आईओसी के वाटलिंग रिफलिंग प्लांट के वाहन पार्किंग में लटका मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
*सीसीटीवी फुटेज ओर पीएम रिपोर्ट से खुलेगा राज*
सुरेन्द्र जैन/ धरसीवा
सिलतरा ओर मांढर के बीच स्थित इंडियन ऑयल कारपोरेशन के इंडेन गैस वाटलिंग रिफलिंग प्लांट के वाहन पार्किंग स्थल पर अज्ञात व्यक्ति का शव लोहे की सांकर से लटका मिला है अब यह आत्महत्या है या कुछ और इसका खुलासा पोस्ट मार्डम रिपोर्ट एवं आईओसी के सीसीटीवी फुटेज से ही पता चलेगा।
सिलतरा पुलिस के मुताबिक घटना की जानकारी सुबह मिलने के बाद शव को मौका पंचनामा तैयार कर पोस्ट मार्डम को भेजा गया है प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रहा है मृतक की शिनाख्त के काफी प्रयास किये लेक़ीन शिनाख्त नहीं हो सकी आईओसी के सीसीटीवी फुटेज ओर पीएम रिपोर्ट से सत्य सामने आएगा कि आख़िर मृतक ने आत्म हत्या ही कि है या कारण कुछ और है।
*पुलिस को करनी होगी गहन पूंछताछ*
आईओसी परिसर में अज्ञात व्यक्ति का शव इस तरह लटका हुआ मिलने की यह पहली घटना है लेकिन इस पहली घटना ने सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिए है जिस स्थान पर पार्किंग होती है वहां वाहनों की आवाजाही जारी रहती है सीसीटीवी भी लगे है फिर कैंसे वहां ऐंसी घटना हुई।
*आसपास अवैध गतिविधियां भी*
सूत्रों की माने तो मांढर ओर सिलतरा के बीच घांट के ऊपर आईओसी प्लान्ट स्थापित है यहां बड़ी संख्या में एजेंसियों तक इंडेन के घरेलू व व्यवसायिक सिलेंडरों खाली लाकर भरे ले जाने ट्रकों की लाइन लगी रहती है वही दूसरी ओर विशाखापटनम से कैप्सूल टैंकरों में गैस भी आती रहती है सूत्रों की माने तो जहाँ सीसीटीवी कैमरे की पहुच नहीं होती वहां खाली हुए टैंकरों में जो सौ दो सौ किलो गैस बचती है उसकी टैंकर चालक आसपास अफरा तफरी भी करते हैं यही कारण है कि अक्सर सिलतरा धनेली छोकरा नाला पुल के आसपास एवं जेके वीडियो हाल के आसपास अक्सर गैस की भारी दुर्गंध महसूस की जाती है ।