बीएलओ अपना काम मुस्तैदी से कर दे रही जागरूकता का संदेश कहा शतप्रतिशत मतदान पर्ची का करेंगे वितरण - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

बीएलओ अपना काम मुस्तैदी से कर दे रही जागरूकता का संदेश कहा शतप्रतिशत मतदान पर्ची का करेंगे वितरण

 बीएलओ अपना काम मुस्तैदी से कर दे रही जागरूकता का संदेश कहा शतप्रतिशत मतदान पर्ची का करेंगे वितरण



आरंग

 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम आरंग अतुल विश्वकर्मा के निर्देशन का पालन  करते हुवे  बीएलओ अपने काम में सजग एवं मुस्तैद दिखाई दी। स्वीप प्रभारी   शिक्षक अरविंद कुमार वैष्णव एवं महेंद्र कुमार पटेल ने अपरान्ह उनसे संपर्क साधा तो वे शासकीय कन्या प्राथमिक शाला सदर आरंग में अपना काम सजगता से करते हुए मिली, साथ ही बीएलओ ने जानकारी दी की नाम जोड़ने, काटने एवं संशोधन की तिथि अब 11 सितंबर तक है एवम ह उन्होंने बताया कि बीएलओ एप के माध्यम से ऑनलाइन एंट्री कर तत्काल नाम भी जोड़ा जा रहा है तथा  फार्म 6,7 और 8 की भी जानकारी दी इस   अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं बीएलओ ने कहा कि उनका काम ऑनलाइन होने से बहुत तेजी से चल रहा है साथ ही वे आगामी विधानसभा चुनाव के लिए शत प्रतिशत मतदान का संदेश देकर लोगों को जागरुक भी कर रही है और आगे बताया कि मतदातासुची बहुत ही अच्छी बनाई जा रही ताकि शतप्रतिशत मतदाता पर्ची का वितरण हो और एएसडी की लिस्ट छोटी से छोटी बने।  इस अवसर पर मतदान केंद्र 225 से 230 से से बूथ लेवल ऑफिसर सुशीला कुजूर,  गीता गुप्ता, अनुसुइया जलक्षत्री, सरस्वती साहू, मंजू साहू,सुनीता लोधी एवं अविहित अधिकारी पंकज प्रधान की उपस्थिति रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads