*आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने किया राजिम में जन संपर्क, जनता का मिल रहा आशीर्वाद* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने किया राजिम में जन संपर्क, जनता का मिल रहा आशीर्वाद*

 *आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने किया राजिम  में जन संपर्क, जनता का मिल रहा आशीर्वाद*



राजिम 

आम आदमी पार्टी के राजिम विधानसभा प्रत्याशी तेजराम साहू (विद्रोही) ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ राजिम नगर में जनसंपर्क कर जनता से आशीर्वाद मांगा है। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने राजिम विधानसभा क्षेत्र से किसान नेता तेजराम साहू विद्रोही को अपना प्रत्याशी बनाया है और जब से प्रत्याशी की घोषणा हुई है वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ जन सम्पर्क में लगे हुए हैं। जनसंपर्क के दौरान वे केजरीवाल की गारंटी कार्ड को जनता तक ले जा रहे हैं। जिसमें पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ के किसानों को उनके फसल का सम्मान जनक कीमत देना,



  दिल्ली और पंजाब की तरह हर महीने हर घर को 24 घंटे 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने, बेहतर व मुफ्त शिक्षा देने, बेहतर स्वस्थ्य व मुफ्त चिकित्सा, सभी विभागों के संविदा, प्लेसमेंट, ठेका व अनिनियमित कर्मचारियों को नियमित करने, महिलाओं के लिए सम्मान, शहीद सम्मान, भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने की गारंटी है । गारंटी कार्ड में उन्ही विषयों को लाया गया है जिस पर दिल्ली व पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार काम कर रही है।  जन सम्पर्क में आम आदमी पार्टी के राजिम ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश साहू, मदन लाल साहू, उत्तम कुमार साहू, सोमन यादव, नंदू ध्रुव, होरीलाल साहू,  रेखुराम साहू, युवराज साहू, गंगाप्रसाद साहू, योगेंद्र साहू, परस निषाद, मंशाराम साहू, पुसऊ राम तारक, होमन वर्मा, बलजीत सिंह भारद्वाज, नरेश साहू, जीतू ध्रुव, नवली साहू आदि उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads