तीन दशक से ऊपर इंश्योरेंस के क्षेत्र में नित्य नए रिकॉर्ड बना रहे महेंद्र सिंह ठाकुर--ऑल इंडिया नेटवर्क इनका मुख्य आधार- पत्रकारिता एवं जन सेवा में भी अग्रणी
तीन दशक से ऊपर इंश्योरेंस के क्षेत्र में नित्य नए रिकॉर्ड बना रहे महेंद्र सिंह ठाकुर--ऑल इंडिया नेटवर्क इनका मुख्य आधार- पत्रकारिता एवं जन सेवा में भी अग्रणी
नवापारा राजिम/ रायपुर.....
भगवत गीता का प्रसिद्ध वाक्य है-- कर्मण्येवाधिकारस्ते मां फलेषु कदाचन।।। कर्म प्रधान जीवन रखें -फल की इच्छा ना रखें- वह तो ईश्वर देगा ही, इसी भावना को लेकर अंचल के प्रसिद्ध वरिष्ठ पत्रकार एवं इंश्योरेंस एडवाइजर- प्रमोटर महेंद्र सिंह ठाकुर 3 दशक से ऊपर हो गया गरियाबंद और राजिम के बीच एक छोटा सा कस्बा नुमा गांव पांडुका में बीमा कार्य की शुरुआत 1991 में की थी और उद्देश्य भगवत गीता वाला उपदेश और कुछ अलग कर गुजरने की तमन्ना इसी भावना को लेकर श्री ठाकुर अनेक कठिनाइयों और मुश्किलों को दरकिनार करते हुए आज पूरे इंडिया में अपने इंश्योरेंस का जाल बिछा चुके हैं।
जिसमें घोर नक्सली क्षेत्र गरियाबंद जिले के मैनपुर के दुर्गम क्षेत्रों से लेकर देवभोग उड़ीसा में धरमगढ़, जूनागढ़, भवानीपटना से लेकर मुंबई -दिल्ली- अहमदाबाद जैसे देश की आर्थिक राजधानी, देश की राजधानी ,भारत का मैनचेस्टर कहलाने वाले शहरों में भी इंश्योरेंस का कार्य सफलतापूर्वक करते आ रहे हैं सबसे खास बात हर कार्य कमिटमेंट के साथ समय पर करना इनकी खासियत है।
सफलता का लंबा सफर एवं नित्य नए रिकॉर्ड.... महेंद्र सिंह ठाकुर के साथ सफलता के इतने सारे रिकॉर्ड है जिन्हें लिखा जाए तो एक अच्छी खासी किताब बन जाएगी, इनकी खासियत है बिना ताम झाम के अकेले खामोशी से काम करना, नित्य नए रिकॉर्ड के लंबे फेहरिस्त में लगातार तीसरी बार विगत 19 अगस्त 2023 को विश्व की जानी-मानी इंश्योरेंस क्षेत्र की उनकी अपनी अग्रणी भारतीय जीवन बीमा निगम के अध्यक्ष सिद्धार्थ मोहंती एवं एमपी सीजी जोन के मुखिया बी मांझी, और टॉप आला अधिकारियों की गरिमा मयी उपस्थिति में इंदौर एवं मालवा के प्रसिद्ध फाइव स्टार होटल ब्रिलिएंट सेंटर पॉइंट के शानदार कॉन्फ्रेंस हॉल में इनका सम्मान अध्यक्ष द्वारा किया गया।। इंश्योरेंस के अपने कार्य में महेंद्र सिंह ठाकुर कई छोटे बड़े सम्मान- सतत वर्ष भर लेते रहते हैं इसी कड़ी में 28 अगस्त 2023 को भारतीय जीवन बीमा निगम डिविजनल ऑफिस रायपुर में वित्तीय वर्ष 2023- 24 मे शानदार कार्य हेतु सेंट्रल जोन भोपाल के आर. एम. -सी. एल.आई. ए .अरुण राजदान, सीनियर डिविजनल मैनेजर अशोक ठाकुर ,डिविजनल मार्केटिंग मैनेजर शशांक सालोडकर की गरिमा मयी उपस्थिति ,डिविजनल मैनेजर सेल्स दिलीप सीठा के सानिध्य में श्री राजदान द्वारा महेंद्र सिंह ठाकुर का फूलों का गुलदस्ता भेंट कर आत्मीय स्वागत किया एवं चार दिन के भीतर बीमा का दोहरा शतक लगाने का अनुरोध किया इसके पूर्व श्री ठाकुर ने अपनी छत्तीसगढ़ के सबसे बड़ी- इंश्योरेंस महासमुंद ब्रांच का प्रथम शतक वीर बनते हुए 173 पॉलिसी की थी जिसको अपने पॉलिसी धारकों के सहयोग से दोहरे शतक से ऊपर चार दिन में 216 पॉलिसी कर दिए जो अपने आप में इंश्योरेंस के क्षेत्र गरियाबंद जिला एवं महासमुंद जिला मे नया रिकॉर्ड बन गयाl जिसमें महासमुंद शाखा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक वासुदेव पंसारी ने अचीवमेंट ट्रॉफी एवं एक्सीलेंट प्रमाण पत्र एवं श्री ठाकुर के मूल कार्य क्षेत्र सैटलाइट ब्रांच राजिम के ब्रांच मैनेजर श्री तिवारी एवं यहां के वरिष्ठ कैशियर ओम प्रकाश अग्रवाल द्वारा बेस्ट अचीवर इंश्योरेंस मेडल एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया और यह सिलसिला लगातार चलता रहता है ,इसके लिए महेंद्र सिंह ठाकुर ने अपने सीनियर ऑफिसर एवं उनके ऊपर ट्रस्ट करने वाले हजारों सम्माननीय पॉलिसी धारकों का हृदय से आभार प्रकट किया, और कहा कि आज जो कुछ भी ऊंचाई और मुकाम हासिल किया हूं इसमें सुदूर मैनपुर, देवभोग से लेकर भारत के कोने-कोने के पॉलिसी धारकों का सहयोग और प्यार अमूल्य हैll
वर्ल्ड लेवल के अचीवर रिकॉर्ड के साथ पत्रकारिता -जन सेवा से विशेष लगाव..... बीमा के क्षेत्र में स्थानीय रिकॉर्ड के अलावा भारत ही नहीं विश्व की सभी बीमा कंपनियों के ग्रेट रिकॉर्ड धारी जिनका सम्मेलन प्रतिवर्ष संयुक्त राज्य अमेरिका के बड़े शहरों में होता है जिसे मिलियन राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस अर्थात एम.डी.आर.टी. कहा जाता है इसके भी लगातार 5 सालों से अचीवर हैंl पत्रकारिता और जन सेवा से विशेष लगाव है जिसमें इन्होंने दैनिक भास्कर, नई दुनिया जैसे बड़े बैनर के अखबारों के सीनियर रिपोर्टर रहे और वर्तमान में पत्रकारिता के अंचल के बेहद प्रतिष्ठित नाम दीपक वर्मा के पोर्टल न्यूज़ एवं समाचार पत्र फास्ट न्यूज़ हर पल के विशेष संवाददाता के रूप में अपने कर्तव्य का शानदार निर्वहन कर रहे हैं जिसको वास्तव में जर्नलिज्म कहा जाता हैl
बधाई देने वालों का लगा तांता.... महेंद्र सिंह ठाकुर को मिल रही लगातार सफलता और लगातार सम्मानित होने पर भवानीपटना उड़ीसा के सिविल कांट्रेक्टर जेके बेहरा ,जूनागढ़ उड़ीसा के आर्टिस्ट आर्यन कश्यप ,धरमगढ़ के समाजसेवी जीवन कुमार माझी, देवभोग अंचल के प्रसिद्ध लायर लक्ष्मी नारायण अवस्थी, अशोक गर्ग, शिव कुमार अग्रवाल डॉक्टर डी बनर्जी सुधीर भाई, दुर्गा चरण अवस्थी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सभी देवभोग, अनिल महेश्वरी जाने माने बिजनेसमैन, रामायण प्रसाद तिवारी ,शैलेश मिश्रा सभी जाखर पारा, प्यारेलाल कश्यप ,रतनलाल साहू गणपत कश्यप ,अजय कश्यप ,भोलेश्वर कश्यप ,डोमन लाल नेताम सभी शासकीय शिक्षक मुंगझर देवभोग, विकास गोयल, जसवंत गोयल, मीत गोयल सफल बिजनेसआईकॉन डॉक्टर राम अवतार खरे दुर्योधन माझी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला उरमाल, दाऊलाल यादव, देवेश मित्तल सभी बिजनेसमैन गोहरापदर, दिनेंद्र गुप्ताबिजनेसमैन ,हीरालाल बरिहा टीचर ,डॉक्टर के के नेगी मैनपुर खुर्द, धर्मेंद्र ठाकुर टीचर देहरगुड़ा, तुलेश राजपूत शिशुपाल राजपूत विनोद राजपूत धवलपुर, तूफान सिंह नायक फॉरेस्ट विभाग, डा. जायसवाल, लखन लाल ध्रुव वेटरनरी विभाग, खमारी पारा, दीवाल सिंह नेताम प्रधान पाठक सन डबड़ी, डीआर सोनी आबकारी उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह परिहार प्रभारी प्राचार्य सभी गरियाबंद, छत्रपाल सिंह सिंन्हा नागेंद्र साहू बिजनेसमैन घनश्याम ध्रुव वेटरिनरी विभाग राजू राम तारक बिजनेसमैन सभी पांडु का, चंद्रप्रकाश तिवारी साई फ्यूल्स सरकड़ा, ओंकार सिंह ठाकुर कोपरा, सुश्री सी. साहू सुरसा बांधा, प्रेम साहू श्याम नगर बिजनेसमैन, प्रभा मैडम चित्ररेखा मैडम, सुश्री भू प्रिया ध्रुव राजिम, महेश सोनकर प्रॉपर्टी डीलर ,राजेश बोथरा, आदित्य गुप्ता सभी बिजनेसमैन नवापारा राजिम, डॉ राहुल सिंह एवं डॉ रागिनी सिंह ओजस्वी नर्सिंग होम धमतरी ,सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एटीएस रायपुर, अखिलेश सिंह स्टेट हेड मल्टीनेशनल कंपनी रायपुर ,अमित सिंह क्लास 1 ठेकेदार रायपुर, रविंद्र सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी रायपुर, कल्पना सिंह ए पी पी मैहर, डॉ राजेश सोनकर जबलपुर डॉक्टर शिल्पी महाजन इंदौर विपुल सिंह इंजीनियर आयशर ट्रैक्टर मंडीदीप भोपाल, डॉ रश्मि चौहान उज्जैन, श्रीमती शीला सिंह पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा महिला विंग इकाई उत्तर प्रदेश, कुंवर आदित्य सिंह क्रिमिनल लॉयर बांदा उत्तर प्रदेश ,विनय राय प्रॉपर्टी ब्रोकर वाराणसी, योगेश बिहारी सिंह एडवोकेट प्रयागराज उत्तर प्रदेश, सुश्री वर्षा जैन फैशन डिजाइनर नई दिल्ली, अरुण सिंह बिजनेसमैन पानीपत हरियाणा, सरदार मलकीत सिंह चंडीगढ़ पंजाब, ओमकार बिष्ट देहरादून उत्तराखंड, विपुल सिंह ठेकेदार सूरत गुजरात ,इंजीनियर महेंद्र कुमार मेहसाणा गुजरात, कुंवर जय प्रताप सिंह जयपुर राजस्थान, हर्षित साठे सी. ए. मुंबई अमित चटर्जी कोलकाता पश्चिम बंगाल, रमेश सिंह पटना बिहार सहित पूरे देश के कोने-कोने से श्री ठाकुर के सैकड़ो शुभचिंतक और क्लाइंट अपनी शुभकामनाएं प्रदान की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना कीlll