देखे वीडियो --नवापारा नगर के श्रीसालासर सुंदरकांड जनकल्याण समिति व श्री सालासर हनुमान चालीसा समिति द्वारा किया, कलमवीर सम्मान समारोह का आयोजन, शॉल श्रीफल से किया नगर सहित अंचल के पत्रकारों का सम्मान
देखे वीडियो ---नवापारा नगर के श्रीसालासर सुंदरकांड जनकल्याण समिति व श्री सालासर हनुमान चालीसा समिति द्वारा किया, कलमवीर सम्मान समारोह का आयोजन, शॉल श्रीफल से किया नगर सहित अंचल के पत्रकारों का सम्मान
देखे वीडियो
नवापारा नगर
नगर के श्रीसालासर सुंदरकांड जनकल्याण समिति व श्री सालासर हनुमान चालीसा समिति द्वारा नगर सहित अंचल के समाचार सम्पादक,पत्रकार, संवाददाता व रिपोर्टर का सम्मान किया गया. कलमवीर नाम से आयोजित इस सम्मान समारोह मे नवापारा शहर सहित अंचल के पत्रकार व संवाददाता उपस्थित रहे.
कार्यक्रम की शुरुवात श्री राम दरबार व श्री सालासर बालाजी महाराज के छायाचित्र पर पूजा अर्चना व माल्यार्पण से हुई. उक्त सम्मान कार्यक्रम के स्वागत मे स्वागत गीत का गायन कुमारी डॉली निसाद,मोहिनी साहू,पिंकीं साहू,के द्वारा हुआ. तत्पश्चात समिति के सचिव गुलाब साहू ने उपस्थिति कलमवीरो के सम्मान मे स्वागत भाषण प्रस्तुत किया. समिति के संस्थापक राजू काबरा ने पत्रकार व पत्रकारिता पर आधारित कविता पाठ का वाचन किया. कार्यक्रम के दौरान अधिमान्य पत्रकार श्यामकिशोर शर्मा, रिपोर्टर व संवाददाता रमेश पहाड़िया, श्रीमति सोमा शर्मा, नीरज शर्मा, विनोद जैन, आलोक पहाड़िया, डॉ. लीलाराम साहू, संपादक तुकाराम कंसारी, उमेश यादव, प्रवीण साहू, दीपक वर्मा, नागेंद्र निषाद, कृष्णा मेश्राम, श्रीकांत साहू, युवराज साहू, बिशेषर हिरवानी सहित अन्य सभी पत्रकार, संवाददाता व रिपोर्टर उपस्थित थे जिनका शॉल,श्रीफल व उपहार भेंटकर सम्मान किया गया. कार्यक्रम मे उपस्थित अधिमान्य पत्रकार व ब्यूरो चीफ श्यामकिशोर शर्मा ने कहाकि पत्रकारो का सम्मान तो होता है, पर समिति द्वारा इस तरह का सम्मान देना अपने आप मे बहुत ही बड़ा कार्य है. जिसके लिए उन्होंने सभी की ओर से सम्मान हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने अपने पत्रकारिता जीवन के अनुभव समिति सहित सभी उपस्थित जनों से साझा किया. उन्होंने नवापारा क्षेत्र मे कलमवीरों द्वारा सजग रहकर जो चौथे सतम्भ की सजग भूमिका निभाई जा रही है उसकी तारीफ की और इसे मिशाल बताया. पत्रकारिता को दुधारी तलवार व पत्रकारिता को चुनौती पूर्ण कार्य बताते हुए उन्होंने सभी को अच्छी पत्रकारिता के लिए टिप्स भी साझा किये. उन्होंने समिति के जनकल्याणकारी कार्यों की जमकर तारीफ करते हुए आयोजन मे हर संभव सहयोग भी करने की बात कहीं. कार्यक्रम को आईएनएच व आईबीसी 24 के रिपोर्टर नीरज शर्मा व श्रीमती सोमा शर्मा ने भी सम्बोधित किया. कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्री सालासर समिति के अध्यक्ष धरम साहू ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने मे समिति के संस्थापक राजू काबरा, संरक्षक पवन यदु, मोहन पंजवानी, अध्यक्ष धरम साहू, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर राठी,उपाध्यक्ष सुमीत पंजवानी, सचिव गुलाब साहू, सहसचिव ओमप्रकाश शर्मा, वरिष्ठ सदस्य रूपेंद्र चंद्राकर, सदस्य नेमी साहू, संतोष साहू, खिलेश पैग़म्बर, तुषार बया, राजकुमार यादव व हनुमान चालीसा समिति से अध्यक्ष श्रीमति तारनी शर्मा, उपाध्यक्ष श्रीमति आरती काबरा, कार्यकारी अध्यक्ष कु. भारती साहू, सचिव पिंकी साहू, कोषाध्यक्ष डाली निषाद, सहसचिव कु. मोहिनी साहू, वरिष्ठ सदस्य श्रीमति कविता इसरानी, सदस्य तुलसी साहू, ईशा देवांगन, लक्ष्मी साहू, मुस्कान साहू, वाशनी साहू, छाया साहू, चंचल निषाद, रिया कंसारी, तनीषा तारक, डिगेश्वरी देवांगन व भुनेश्वरी साहू सहित अन्य लोग लगे हुए थे.