समग्र ब्राह्मण परिषद् द्वारा देवी जस गीत प्रतियोगिता का आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

समग्र ब्राह्मण परिषद् द्वारा देवी जस गीत प्रतियोगिता का आयोजन

 समग्र ब्राह्मण परिषद् द्वारा देवी जस गीत प्रतियोगिता का आयोजन



रायपुर

ब्राह्मण सामाजिक संस्था समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा शारदीय नवरात्रि के अवसर पर आज पुरानी बस्ती स्थित प्राचीन मंदिर श्री महामाया देवी मंदिर के सत्संग भवन में एक दिवसीय "देवी जस गीत प्रतियोगिता" का आयोजन किया.

इस कार्यक्रम का प्रारंभ श्री मंदिर ट्रस्ट के सचिव श्री व्यासनाराण तिवारी एवं कोषाध्यक्ष श्री विजयशंकर अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर महामाया देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया, उसके बाद इस आयोजन के लिये पंजीकृत जस मंडलियों द्वारा मां दुर्गा के विभिन्न रुपों पर आधारित जस गीत प्रस्तुत किया गया. इस आयोजन में कल्पना मानस मंडली, डोंगरगाव राजनांदगांव, जय मां चामुंडा बालिका सेवा एवं फाग मंडली, जेल कालोनी रायपुर, ओम रामायण जस भजन महिला मंडली, पुराना चंगोराभाठा रायपुर, जय मां भवानी महिला जस मानस एवं भजन मंडली, न्यू चंगोराभाठा रायपुर, जागृति महिला मंडल, पुरानी बस्ती रायपुर, साधना महिला मंडल, सुंदर नगर रायपुर, राधा रानी ‌महिला मंडल, आरंग, मां की शक्ति मां की भक्ति मंडली, रायपुर, राधा रानी ग्रुप, अमलीडीह रायपुर, सरोज देवी संगीत विद्यालय, अमलीडीह रायपुर, शिव परिवार, सुंदर नगर रायपुर, श्री नारायणी महिला मंडल समिति रायपुरा, श्री आदिशक्ति शीतला माता जस सेवा मंडली, पुराना चंगोराभाठा रायपुर आदि 13 जस मंडली प्रतिभागियों के रुप में अपनी प्रस्तुति दी. इस प्रतियोगिता के निर्णायक के रुप में पं.निर्मल रिछारिया, पं.रत्नेश तिवारी, पं.संजय शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे.

कार्यक्रम में मंच संचालन डा.श्रीमती आरती उपाध्याय द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में श्रीमती प्रमिला तिवारी, पं.शैलेन्द्र रिछारिया, श्रीमती पद्मा दीवान, श्रीमती कालिंदी उपाध्याय, श्रीमती स्वाति मिश्रा, श्रीमती खुशबू शर्मा, पं.विवेक दुबे, पं.दीपक शुक्ला, पं.गौरव मिश्रा एवं डा.भावेश शुक्ला "पराशर" का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads