आदर्श एवं संगवारी मतदान केदो में चला जागरूकता अभियान,विद्यार्थियों ने निबंध एवं रंगोली के माध्यम से कहा करना है मतदान - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आदर्श एवं संगवारी मतदान केदो में चला जागरूकता अभियान,विद्यार्थियों ने निबंध एवं रंगोली के माध्यम से कहा करना है मतदान

 आदर्श एवं संगवारी मतदान केदो में चला जागरूकता अभियान,विद्यार्थियों ने  निबंध एवं रंगोली के माध्यम से कहा करना है मतदान



आरंग

जिला निर्वाचान अधिकारी व कलेक्टर रायपुर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम आरंग डॉ अतुल विश्वकर्मा के निर्देशन में हैप्पी वोटिंग कैंपेन के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान आदर्श ,संगवारी व सहायक मतदान केन्द्र 237, 237क,239 शांति बाई नामदेव शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला लोधी पारा आरंग में चलाया गया इस अवसर पर विद्यार्थियों में भी अपने पालकों को प्रेरित करने के लिए गजब का उत्साह देखा गया न केवल उन्होंने रंगोली बनाकर अपनी जागरूकता प्रदर्शित की अपितु निबंध में कहा कि यदि मतदान नहीं होगा तो सरकार नहीं बनेगी और विकास नहीं होगा साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया जैसे देश में मतदान न करने पर फाइन की फीस भरनी पड़ती है




वही स्वीप टीम ने चुनावी पाठशाला लगाते हुए विद्यार्थियों की जिज्ञासा समाधान में कंट्रोल यूनिट को ईवीएम का ब्रेन बताया तथा ब्लैक बोर्ड पर रेखा चित्र के माध्यम से वीवीपीएटी की पारदर्शिता को भी स्पष्ट किया इस अवसर पर सामूहिक रूप से जागरूकता नारे बुलंद किए गए एवं निर्वाचन की लोकतांत्रिक शपथ भी दिलवाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम में स्वीप प्रभारी शिक्षक गण महेंद्र पटेल , अरविंद वैष्णव,सीमा भांडेकर तथा प्रधान पाठक लोचन प्रसाद साहू, उत्तम कुमार गेनडरे शिक्षक गण प्रेम नारायण साहू,एंजलिना पीटर, प्रतीक अक्षय शर्मा लोबार्टस कुजूर,  कामिनी शर्मा, आभाघाटगे, रुक्मणी साहू, जसप्रीत कौर, लीला पटेल, नैंसी पीटर, योगिता बारिहा आदि एवं विद्यार्थियों व पालकों की  सहभागिता रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads