*हसदा न.2 में 7 दिवसीय रासेयो शिविर,,स्वयंसेवक रवाना* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*हसदा न.2 में 7 दिवसीय रासेयो शिविर,,स्वयंसेवक रवाना*

 *हसदा न.2 में 7 दिवसीय रासेयो शिविर,,स्वयंसेवक रवाना*



नवापारा (राजिम)

  समीपस्थ ग्राम हसदा न.2 में सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर के लिए प्राचार्य डॉ. शोभा गावरी एवं उप प्राचार्य डॉ. मनोज मिश्रा ने शिविर के स्वयंसेवकों को रवाना किया और शिविर की सफलता की शुभकामनाएं दी। नशा मुक्त समाज के लिए युवा' विषय को अंजाम देने के लिए स्वयंसेवक निकल पड़े हैं।  ग्राम हसदा न.2 पहुंचने पर शशिप्रकाश साहू, तोरण साहू, विकास साहू, होरीलाल साहू सुरसेन साहू, श्रीमती चंद्रिका साहू, श्रीमती तीजिया बाई साहू एवं ग्राम के सैकड़ों युवाओं ने स्वयंसेवकों का स्वागत किया। इस अवसर पर सरपंच शशिप्रकाश साहू ने बताया कि शिविरार्थियों द्वारा गांव में जन जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही महिला कमांडो को साथ लेकर नशा उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जाएगा। विशेष शिविर का उद्घाटन का मुख्यतिथि धनेंद्र साहू,पूर्व विधायक अभनपुर, अध्यक्षता डॉ.राजेंद्र गदिया सहसचिव चित्रोत्पला शिक्षण समिति, विशिष्ट अतिथि डॉ.शोभा गावरी प्राचार्य महाविद्यालय, श्री शशिप्रकश साहू सरपंच, श्री होरीलाल साहू उपसरपंच,श्री भूपेंद्र साहू जनपद सदस्य, गोवर्धन साहू ग्रामीण अध्यक्ष, चंद्रहास साहू पूर्व जनपद सदस्य द्वारा 23 दिसंबर को किया जाएगा शिविर का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ.आर.के रजक के नेतृत्व में होगा |

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads