बेहतर "चुनाव क्रियान्वयन" के लिए एसडीएम ने माना आभार - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

बेहतर "चुनाव क्रियान्वयन" के लिए एसडीएम ने माना आभार

 बेहतर "चुनाव क्रियान्वयन" के लिए एसडीएम ने माना आभार



आरंग

 जल संसाधन विभाग कंट्रोल रूम निषदा के परिसर में एसडीएम आरंग के नेतृत्व में निर्वाचन में संलग्न समस्त अधिकारी कर्मचारी गणों की बैठक आयोजित की गई, इस अवसर पर एसडीएम डॉक्टर अतुल विश्वकर्मा ने  चुनाव प्रक्रिया के बेहतर सफल क्रियान्वयन एवं भारत निर्वाचन आयोग के अनुरूप आचार संहिता के पालन व सफल कार्यशैली के लिए सभी की मुक्त कंठ से सराहना कर आभार माना एवं कहा कि सभी निर्वाचन में संलग्न कर्मचारियों ने निष्ठा के साथ सौंप गए कार्य एवं अपने दायित्व का निर्वहन किया इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं साथ ही उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि आगे भी इसी तरह बेहतर कार्य क्रियान्वयन की अपेक्षा रहेगी।



इस अवसर पर उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपने खट्टे मीठे अनुभव भी शेयर किए एवं कहा कि हमें बेहतर व सशक्त  मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ। इस अवसर पर एसडीएम आरंग ने पत्रकार बंधुओ एवं स्वीप टीम की आकर्षक गतिविधियों जैसे बैलगाड़ी रैली,मतदान दीप,मानव श्रृंखला,नुक्कड़ नाटक आदि का जिक्र भी किया।

साथ ही शिक्षा विभाग, तहसील एवं पटवारी गणों की ओर से विश्वकर्मा सर को  गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर पर तहसीलदार गण राममूर्ति दीवान, विनोद साहू, नायब तहसीलदार  एन एस पिसदा, आलोक वर्मा, सृजल साहू, श्रुति शर्मा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद कुमार सिंह लहरे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एन पी कुर्रे, सीएसी परमेश्वर चतुर्वेदानी सेक्टर अधिकारी ओम प्रकाश देवांगन, लाल बहादुर शाह , एम एल देवांगन , विजय सोनवानी आदि पटवारी गण जैन सिंह मरावी ओमप्रकाश देवांगन,  महेंद्र वर्मा आदि स्वीप जागरूकता टीम शिक्षक अरविंद वैष्णव, महेंद्र कुमार पटेल व सीमा भांडेकर, तहसील निर्वाचन टीम राकेश साहू, भूषण जलक्षत्रि , शरद अग्रवाल , स्मृति चंद्राकर,   चंदूलाल देवांगन, नागेंद्र देवांगन, नंद कुमार पटेल, लक्ष्य केवर्ट, घनश्याम साहू , फग्गु पुरेना, उमाशंकर साहू, अभिजीत दास , मनोज मराठा,   राम विशाल पैकरा , अनिल चंद्राकर, पत्रकार बंधु रोशन चंद्राकर, रामकुमार गुप्ता, टिक्कू लोधी, वीरेंद्र वर्मा आदि  एवं महिला बाल विकास, नगर पालिका आरंग, शिक्षा विभाग, तहसील एवं जनपद अधिकारियों एवं कर्मचारियों,कोटवार आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads