भूपेश कैबिनेट के इन मंत्रियों को मिली कारारी हार, सिर्फ तीन मंत्रियों को​ मिली जीत - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

भूपेश कैबिनेट के इन मंत्रियों को मिली कारारी हार, सिर्फ तीन मंत्रियों को​ मिली जीत

 भूपेश कैबिनेट के इन मंत्रियों को मिली कारारी हार, सिर्फ तीन मंत्रियों को​ मिली जीत



छत्तीसगढ़

 छत्तीसगढ़ में मतगणना के बाद  भाजपा की सरकार बनना तय हो गया है। शुरुआती रुझान में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रह थी। लेकिन लगातार रुझाने के बाद अब रास्ता साफ हो गया कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनेगी। जहां एक ओर कांग्रेस पूरी जीत का दावा कर रहे थे। लेकिन अब कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई है। कांग्रेस के राहुल गांधी ने भी हार को स्वीकार कर लिया है।

भूपेश कैबिनेट के 9 मंत्री हारे

बात करें भूपेश कैबिनेट की तो कैबिनेट में ऐसे 9 मंत्री शामिल है जिनकों करारी हार का सामना करना पड़ा है। जहां एक ओर अंबिकापुर से कांग्रेस प्रत्या​शी टीएस सिंहदेव 158 वोट से हारे हैं तो दूसरी ओर मंत्री शिव कुमार डहरिया 16500 वोटों से हार का सामना करना पड़ा है।

  • डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव 158 वोट से हारे
  • मंत्री शिव कुमार डहरिया 16500 हारे
  • मंत्री रविंद्र चौबे 6966 वोट से हारे
  • मंत्री अमरजीत भगत 9000 वोट से हारे
  • मंत्री गुरु रुद्र कुमार 19598 वोट से हारे
  • मंत्री मोहन मरकाम 18572 वोट से हारे
  • मंत्री ताम्रध्वज साहू 16000 वोट से हारे
  • मंत्री जयसिंह अग्रवाल 25725 वोट से हारे
  • मंत्री मोहमद अकबर 41376 वोट से हारे

भूपेश मंत्रीमंडल के सिर्फ 3 मंत्री जीते

वहीं भूपेश कैबिनेट में सिर्फ 3 मंत्री को जीत मिली है। जिसमें उमेश पटेल, अनिला भेड़िया और मंत्री कवासी लखमा की जीत हुई है। बाकी सभी मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है।

भूपेश मंत्रीमंडल के सिर्फ 3 मंत्री जीत

  • मंत्री उमेश पटेल 22192 वोट से जीते
  • मंत्री अनिला भेड़िया 36588 वोटो से जीती
  • मंत्री कवासी लखमा 1982 वोट से जीते
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads