*स्वामी आत्मानन्द की जन्मभूमि में पड़े महातपस्वी के पावन चरण* *विधानसभा मार्ग से राजधानी रायपुर में होगा मंगल प्रवेश* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*स्वामी आत्मानन्द की जन्मभूमि में पड़े महातपस्वी के पावन चरण* *विधानसभा मार्ग से राजधानी रायपुर में होगा मंगल प्रवेश*

 *स्वामी आत्मानन्द की जन्मभूमि में पड़े महातपस्वी के पावन चरण*



 *विधानसभा मार्ग से राजधानी रायपुर में होगा मंगल प्रवेश*

*आहारचर्या बरोदा शासकीय प्राथमिक शाला में*

   सुरेन्द्र जैन /धरसींवा 

महातपस्वी परम पूज्य दिगंबर जैनाचार्य 108 विद्यासागरजी महामुनिराज जी का ससंघ विहार तिल्दा नेवरा से राजधानी रायपुर की ओर चल रहा है रविवार को स्वामी विवेकानन्द के परम शिष्य स्वामी आत्मानन्द की जन्म भूमि बरबन्दा में आचार्यश्री के पावन चरण पड़े सरपंच जितेंद्र पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण आचार्यश्री के दर्शन करने पहुचे।

   जैनाचार्य विद्यासागरजी महामुनिराज तिल्दा नेवरा से विहार करते हुए रविवार सुबह कोदवा पहुचे जहां से आहार चर्या व सामायिक के उपरांत विहार हुआ और संध्याकाल आचार्यश्री बरबन्दा गांव के शासकीय स्वामी आत्मानन्द उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुचे

   बरबन्दा गांव स्वामी विवेकानन्द के परम शिष्य स्वामी आत्मानन्द की जन्मभूमि है जैंसे ही इस गांव में महातपस्वी आचार्यश्री विद्यासागर जी का मंगल पदार्पण हुआ बेंसे ही सरपंच जितेंद्र पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उनके दर्शनार्थ पहुचे पूज्य मुनि प्रसाद सागर जी ने सरपंच को मंगल आशीर्वाद दिया सरपंच जितेंद्र पटेल ने कहा कि स्वामी आत्मानन्द जी की जन्मभूमि में महात्सवी आचार्यश्री के पावन चरण पड़ने से गांव के लोग खुद को धन्य मान रहे हैं इस गांव में स्वामीं आत्मानन्द की जन्मभूमि पर स्वामी आत्मानन्द जी द्वारा स्थापित आश्रम भी संचालित है।

  *तिल्दा नेवरा सांकरा व रायपुर समाज विहार में*

   आचार्यश्री के विहार में तिल्दा नेवरा जैन समाज अध्य्क्ष सवाई सिंघई मनोज जैन महामंत्री सौरभ जैन बंटी जैन सहित पूरी समाज और इधर सांकरा जैन समाज के अलावा रायपुर की जैन समाज पद विहार में साथ चल रही है

   वहीं दूसरी ओर चन्द्रगिरि तीर्थ के रायपुर लाभांडी निवासी विनोद बड़जात्या चन्द्रगिरि से ही विहार में आचार्यश्री के साथ चल रहे हैं  रायपुर मालवीय रोड जैन समाज के रजेश जैन रज्जन पूर्व निगम पार्षद सतीश जैन प्रदीप जैन विश्व परिवार रवि सेठी सहित बड़ी संख्या में रायपुर समाज साथ विहार में चली

  *आहारचार्य के बाद हॉगा रायपुर में मंगल प्रवेश*

   मांढर के समीप बरोदा शासकीय प्राथमिक शाला में सुबह आचार्यश्री की आहार चर्या होगी इसके बाद विधानसभा मार्ग से आचार्यश्री का ससंघ रायपुर में मंगल प्रवेश हॉगा

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads