नगर के प्रतिष्ठित श्रीमती चन्द्र लेखा अशोक कुमार अग्रवाल (देवरी वाले) को "अंतरराष्ट्रीय सेवा अवार्ड"से नवाजा,देश विदेश से आए सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में सुप्रसिद्ध सिने अभिनेता अनुपम खेर ने उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर किया सम्मानित,
नगर के प्रतिष्ठित श्रीमती चन्द्र लेखा अशोक कुमार अग्रवाल (देवरी वाले) को "अंतरराष्ट्रीय सेवा अवार्ड"से नवाजा,देश विदेश से आए सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में सुप्रसिद्ध सिने अभिनेता अनुपम खेर ने उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर किया सम्मानित,
नवापारा (राजिम)
नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर राजस्थान की लोक कल्याणकारी संस्था के द्वारा नगर के प्रतिष्ठित श्रीमती चन्द्र लेखा अशोक कुमार अग्रवाल (देवरी वाले) को "अंतरराष्ट्रीय सेवा अवार्ड"दिया गया, देश विदेश से आए सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में सुप्रसिद्ध सिने अभिनेता अनुपम खेर ने उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया,नारायण सेवा संस्थान के प्रमुख श्री कैलाश मानव जी व अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि सेवाभावी श्री मति चन्द्र लेखाजी ने अनेक दिव्यांग कन्याओं के इलाज व उनकी शादी कराने में धर्म के मातापिता बनकर सहयोग किया उनका मानद चयन हमारी "अखिल भारतीय सेवा कमेटी" ने अपने मानदंडों में खरा उतरने के बाद किया , नारायण सेवा संस्थान अब "सेवा महातीर्थ"के रूप में जगवंदित हो रहा है, इस अनुपम सम्मान को प्राप्त करने वाली छत्तीसगढ़ की आप पहली हैं चंद्रलेखा अग्रवाल ने बताया कि इस तरह के पारमार्थिक सेवा कार्य हम अपने आत्मिक सन्तोष के लिए करते हैं,हमें अवार्ड की ना तो अपेक्षा थी ना उम्मीद थी, उनके द्वारा हमे सम्मानित करने का निर्णय हमारे लिए भी अप्रत्याशित था , हम कृतज्ञ हैं, अभिभूत हैं, नर सेवा को नारायण की सेवा मानते हुए हम इस पथ पर जीवन पर्यंत चलते रहेंगे, अशोक कुमार चंद्रलेखा जी के इस गौरवशाली सम्मान से पूरा नगर सम्मानित और गौरवान्वित हुआ है इसलिए उनके यहां उन्हें बधाइयां देने वालों का तांता लग गया, उन्हें बधाइयां देने वालों में नगर की विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं सहित नंदलाल सायरानी, ब्रह्मदत्त शास्त्री, सुजानमल पारख,विजय बोथरा,आदित्य गुप्ता, भागचंद बंगानी, डॉक्टर राजेंद्र गदिया, कन्हैया तिवारी, j गिरधारी अग्रवाल, पत्रकार जगत से रमेश पहाड़िया, श्यामकिशोर शर्मा, रमेश चौधरी,लीलाराम साहू, डाक्टर टी एन रमेश, डॉक्टर उजाला शाह जीवन सेन रहे