विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ श्री गणेश,हितग्राहियों ने पीएम योजना का किया जिक्र - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ श्री गणेश,हितग्राहियों ने पीएम योजना का किया जिक्र

 विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ श्री गणेश,हितग्राहियों ने पीएम योजना का किया जिक्र



आरंग

विकसित भारत संकल्प यात्रा का श्री गणेश ग्राम पंचायत छटेरा एवं बनचरोदा  विधानसभा अभनपुर विकासखंड आरंग में किया गया। सर्वप्रथम संदेश वाहन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिकॉर्ड संदेश को प्रसारित कर चलचित्र के माध्यम से भारत सरकार की विविध योजनाओं को दिखाया गया एवं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद सुनील सोनी रायपुर एवं विधायक अभनपुर इंद्र कुमार साहू ने संकल्प शपथ में भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने की बात कही एवम प्रधानमंत्री मोदी के संकल्पों को दोहराते हुए जन कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया।







  इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज, जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल, जनपद सदस्य गण रविंद्र रिंकू चंद्राकर, किशोर साहू,सूरज साहू,विवेक तिवारी तथा सरपंच गण श्वेता जितेंद्र चंद्राकर ,कृष्ण कुमार साहू ,हेमुराम कोसले आदि की उपस्थिति रही व एसडीएम आरंग डॉ अतुल विश्वकर्मा के नेतृत्व में समस्त विभागों ने स्टॉल लगाकर पीएम योजनाओं का प्रदर्शन किया एवं ड्रोन के माध्यम से खेतों में यूरिया के छिड़काव का डेमोंसट्रेशन भी किया गया। साथ ही पीएम आवास योजना, पीएम किसान सम्मन निधि, आयुष्मान भारत, पोषण आहार, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, पीएम जन धन योजना आदि के हितग्राहियों ने अपने अनुभव भी शेयर करते हुए प्रधानमंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया एवं 100% भू अभिलेख डिजिटलकरण कंप्यूटराइजेशन के लिए छटेरा पटवारी लक्ष्मी कांत साहू को अभिनंदन पत्र प्रदान किया गया, कार्यक्रम के संचालन में शिक्षक अरविंद कुमार वैष्णव सहयोग अनिल कुमार चंद्राकर एवं महेंद्र कुमार पटेल का रहा तथा अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ हरिकृष्ण जोशी, नायब तहसीलदार एन एस पिस्दा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरंग एन पी कुर्रे, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के एस राय,महेश चंद्राकर, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी ऋषि बंजारे, जनपद एसडीओ हरीश कुमार साहू, दीपक कोहली, उत्तम कुमार गोहड़े,  विकासखंड स्रोत समन्वयक एम एन वर्मा, प्राचार्य इंद्रजीत वर्मा, संकुल समन्वयक दीपक दुबे, सुनील पटेल एडीओ योगेंद्र चंद्राकर, राज जोशी, तेजेश्वरी सिंह एवं पंच नीतू यादव, हेमंत निषाद, परमानंद कोसले, अंबर चंद्राकर, कौशल चंद्राकर, शांति चंद्राकर, जागेश्वर साहू, हुमनलाल साहू, हेमलाल देवांगन, शुभ्रा बघेल, तेजराम यादव, टीकाराम साहू, रोशन साहू, सोनिया कुर्रे,  मोहन साहू, अर्जुन साहू, यशवंत आजाद, एम आर साहू आदि एवं ग्रामवासी, स्व सहायता समूह आदि की अच्छी खासी उपस्थिति रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads