ब्रह्माकुमारीज़ बालोद मे 28 को महिला सम्मेलन औऱ सकारात्मक सोच से संस्कार परिर्वतन संगोष्ठी का आयोजन
ब्रह्माकुमारीज़ बालोद मे 28 को महिला सम्मेलन औऱ सकारात्मक सोच से संस्कार परिर्वतन संगोष्ठी का आयोजन
बालोद
ब्रह्माकुमारीज़ बालोद मे महिला सम्मेलन' और सकारात्मक सोच से संस्कार परिर्वतन संगोष्ठी का आयोजन संजारी बालोद के 'दिव्य दर्शन' भवन पाण्डे पारा बुधवारी बाजार गणेश टाकीज के सामने बालोद में आयोजित किया जा रहा जिसमें यह रहेंगे उपस्थित --मुख्य वक्ता--ब्रह्माकुमारी शोभा दीदीजी (संचालिका दुर्ग सेवाकेंद्र) मुख्यअतिथिः श्रीमती संगीता सिन्हा जी (विधायक, संजारी बालोद), विशेष अतिथिः श्रीमती श्वेता साहू जी (अध्य्क्ष, प्रकृति फाउंडेशन बालोद)कार्यक्रम की रुपरेखा दिनांक : 28.01.2024, दिन: रविवार समय : सुबह 10 बजे से 2 बजे तक कार्यक्रम के पश्चात ब्रह्माभोजन की व्यवस्था
साथ हीं 29.01.2024 से तीन दिवसीय राजयोग अनुभूति शिविर का आयोजन समय सुबह 10 बजे से 11 बजे और शाम 5 बजे से 6 बजे तक
उक्त कार्यक्रम का लाभ लेने के लिए उपस्थित हो जिसके लिए बालोद सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी सरस्वती बहन ने लोगो से सादर अपील की हैं।