ब्रह्माकुमारीज़ की पहल को समाज प्रमुखो ने की प्रशंशा , अभियान से जुड़े युवा - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

ब्रह्माकुमारीज़ की पहल को समाज प्रमुखो ने की प्रशंशा , अभियान से जुड़े युवा

 ब्रह्माकुमारीज़ की नशा मुक्ति रथयात्रा अलख जगाने का काम कर रहे -- त्रिलोचन साहू



 कचना धुरुवा कालेज की रासेयो स्वयंसेवकों ने गली कूचो मे निकाली रैली  की नशा मुक्त अभियान की अगुवाई 




 अभियान मे  श्री संकल्प छत्तीसगढ मिशन हास्पीटल के डाक्टरों ने स्वास्थय शिविरो लगकर  नि:शुल्क इलाज की, दवाई वितरण कर लोगो को दिया नशा छोडने के टिप्स,




ब्रह्माकुमारीज़ की पहल को समाज प्रमुखो ने की प्रशंशा , अभियान से जुड़े युवा 




तेजस्वी /छुरा 

समाज मे नशे की बीमारी एवं लत को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की सामाजिक न्याय एवं अधिकारीता विभाग व  ब्रह्माकुमारीईश्वरीय विश्वविद्यालय की संयुक्त पहल से चलाई जा रही   नशा मुक्त भारत अभियान का रथ   ग्राम खड़मा पहुंचा,जहाँ ग्राम वासियो एवं समाज प्रमुखो ने  अभियान के रथ का जोरदार स्वागत करते संस्था एवं शाशन की इस पहल की सराहना की।



ग्राम प्रमुख अवध राम साहू,सिन्हा समाज के जिला अध्यक्ष शिव लाल सिन्हा,क्षेत्रीय साहू समाज के संरक्षक त्रिलोचन साहू, यादव समाज जिला अध्यक्ष गोविंद राम यादव , पत्रकार संघ अध्यक्ष कूलेशवर सिन्हा, कचना धुरुवा महाविद्यालय का प्राचार्य डा डी के साहू, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी,आर आर कुर्रे की उपस्थिति मे आयोजक स्थानीय ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केंद्र की ओम शाँति भवन मे" मेरा भारत  नशा मुक्त भारत " विषय को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया ।



सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रासेयो कॉलेज छात्र छात्राओं व ग्रामवासीयो के बीच सभी शिक्षा विद एवं समाज प्रमुखो ने अपने विचार व्यक्त किये ।कहा कि वर्तमान समय में नशे  की प्रवीत्ति हमारे समाज को दीमक की तरह खा रही है।इससे समाज के युवा वर्ग को बचाने के लिए ब्रह्माकुमारीज़ और केंद्रीय योजनाओं का यह संयुक्त  अभियान देश,व समाज हित के लिए कारगर सिद्ध होगा।  स्थानीय  सेवा केंद्र  खड़मा की संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अंशु दीदी ने बताई  कि इस अभियान के तहत देश के सभी ब्रह्माकुमारीज़ के सेंटरो मे स्थानीय स्तर पर अपने अपने क्षेत्र मे शाशन के नियमो के तहत और अन्य सहयोगी संस्थाओ को लेकर समाज हित मे  अभियान चलाया जा रहा है।    इसी क्रम मे छत्तीशगढ़  मे भी हमारे  गरियाबंद जिले मे ब्रह्माकुमारीज़ की खड़मा सेवा केंद्र, क्षेत्र के प्रतिष्ठित श्री संकल्प छत्तिसगढ़ मिशन हास्पीटल व कचना धुरुवा महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के युवा छात्र- छात्राओं को लेकर संयुक्त पहल से "मेरा भारत नशा मुक्त भारत "रथ यात्रा अभियान चलाई जा रही है, जिसका शुभारंभ स्थानीय क्षेत्रीय विधायक रोहित साहू द्वारा रासेयो शिविर जुनवानी में  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था ।


 ब्रह्माकुमारीज़ के राजयोग एज्युकेशन एण्ड रिसर्च फाऊंडेशन की चिकित्सा व शिक्षा प्रभाग द्वारा निर्देशित यह अभियान,विभिन्न ग्रामो मे स्वास्थय शिविर लगा कर ग्राम वासियो का नि:शुल्क इलाज ,दवाई वितरण,एवं नशा केकारण और उनसे होनेवाले बीमारी  संबंध मे लोगो को बताये वही कालेज छात्र छात्राओं ने विभिन्न्ंं ग्रामो मे,बैनर पोस्टर के साथ नारे लगाते रथ के की अगुवाई की,व नुक्कड़,नाटको के जरिये,आदिवासी बाहुल्य ग्रामो के स्कूलो,गली कूचो मे पहुंचकर नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने अपना योगदान दिया।संस्था की संचालिका ब्रह्माकुमारी अंशु बहन ने सभी का स्वागत,अभिनंदन कर ईश्वरीय सौगात भेट कर  धन्यवाद ज्ञापित की ।वही संस्थान की सदस्य व प्राध्यापक नारायण लाल निषाद व उनकी धर्म पत्नी हेमीन निषाद ने  अभियान मे सहयोगी सभी का सम्मान किया व ब्र्ह्माभोज आयोजित कराये।कार्यक्रम मे  बी के सरोज बहन व खड्मा की सहयोगी बी के चन्द्रीका,बी के अलका,बी के नम्रता वा  सैकड़ों की संख्या मे ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स,ग्राम वासी,कालेज छात्र छात्राए उपस्थित रहे ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads