प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्य दर्शन भवन पाण्डे पारा बालोद में हल्दी कुमकुम व सकरात्मक सोच से संस्कार परिवर्तन पर कार्यक्रम आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्य दर्शन भवन पाण्डे पारा बालोद में हल्दी कुमकुम व सकरात्मक सोच से संस्कार परिवर्तन पर कार्यक्रम आयोजन

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्य दर्शन भवन पाण्डे पारा बालोद में हल्दी कुमकुम व  सकरात्मक सोच से संस्कार परिवर्तन पर कार्यक्रम  आयोजन 



बालोद 

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्य दर्शन भवन पाण्डे पारा बालोद में हल्दी कुमकुम वार्षिक उत्सव का आयोजन की गया । जिसमे मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता सिन्हा जी विधायक संजारी बालोद , मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमारी शोभा दीदी जी संचालिका दुर्ग सेवाकेंद्र और प्रकृति फाउंडेशन बालोद  की अध्यक्षा श्रीमती श्वेता साहू जी व विशेष अतिथि श्रीमती रेखा बैश हेडमास्टर की गरिमामई उपस्थिति रही । मकर संक्रांति के पावन अवसर पर महिला संगोष्ठी के अंतर्गत सकरात्मक सोच से संस्कार परिवर्तन विषय पर में महिलाओं को बताया गया, और हल्दी कुमकुम लगाया गया , इस कार्यक्रम में दिव्य वक्ता ब्रह्माकुमारी शोभा दीदी ने माता बहनों को परिवार में बचपन से आपने बच्चो को अच्छे संस्कार दिया जाना चाहिए ताकि आगे जाके बच्चे सच की रहा पर चले ये सब माताओं के ऊपर रहता है क्युकी पहली गुरु मां ही होती है। श्वेता साहू में कहा की इस आश्रम से जुड़ कर मेरे जीवन में बहुत परिवर्तन हुआ। और परिवार को कैसे खुशहाल रखना है , शांति और मर्यादा में कैसे रहना था सिखाता है। इसलिए आप सब से आग्रह है इस इश्वरी गया को अपने जीवन में जरूर शामिल करे। स्थानीय सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी सरस्वती बहन ने सभी माताओं को ईश्वरी शौगत और टोली देकर सबको सम्मानित की।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads