आज का सुविचार (चिंतन)
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..09-01-2024*..🎋
✍🏻दिमाग को खूब पढ़ाना लेकिन दिल को हमेशा अनपढ़ ही रखना, ताकि ये भावनाओं को समझने में कोई हिसाब किताब ना रखे।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻पूरे समुंद्र का पानी भी एक जहाज को नहीं डुबा सकता, जब तक पानी को जहाज अन्दर न आने दे। इसी तरह दुनिया का कोई भी नकारात्मक विचार आपको नीचे नहीं गिरा सकता, जब तक आप उसे अपने अंदर आने की अनुमति न दें।जय श्री राम
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*
♻🍁♻🍁♻🍁♻
*जीवन उसी का मस्त है!जो स्वयं के कार्यों में व्यस्त है!*
*परेशान वही है जो दूसरों की खुशियों से त्रस्त है!*
*रिश्ते और रास्ते के बीच एक अजीब रिश्ता होता है।*
*कभी रिश्तों से रास्ते मिल जाते है और कभी रास्तों में रिश्ते बन जाते हैं।*
*इसीलिए चलते रहिये और रिश्ते निभाते रहिये।* *खुशियाँ तो चन्दन की तरह होती हैं। दूसरे के माथे पे लगाओ तो।*
*अपनी उंगलियाँ भी महक जाती हैं।*
*🙏ओम शान्ति 🙏*
🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳