जैन मंदिर चोरी मामला--आखिर किनके संरक्षण में बढ़ रही चोर लुटेरों की हिम्मत,समाज की मांग गहन पूंछताछ कर सभी आरोपियों को करें गिरफ्तार - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

जैन मंदिर चोरी मामला--आखिर किनके संरक्षण में बढ़ रही चोर लुटेरों की हिम्मत,समाज की मांग गहन पूंछताछ कर सभी आरोपियों को करें गिरफ्तार

 जैन मंदिर चोरी मामला--आखिर किनके संरक्षण में बढ़ रही चोर लुटेरों की हिम्मत,समाज की मांग गहन पूंछताछ कर सभी आरोपियों को करें गिरफ्तार



 सुरेंद्र जैन /धरसीवा

सांकरा के श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर चोरी मामले में पुलिस ने दान पेटी तरिया से बरामद कर ली एवं कुछ नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन जैन समाज अभी पूरी तरह संतुष्ट नही है कारण है कि समाज को नहीं लगता कि इंसमे सिंर्फ़ नाबालिग हों बल्कि इंसमे बड़ों का भी हाथ है और समाज चाहती है कि क्राइम ब्रांच इस मामले में गहन पूंछताछ करे ताकि सभी आरोपीयो के नाम उजागर हों।

    धरसीवा सिलतरा पुलिस ने 31 दिसंबर व 1 जनवरी की दरम्यानी रात्रि जैन मंदिर की दान पेटी चोरी के मामले में कुछ नाबालिगों को गिरफ्तार किया और दानपेटी भी बरामद कर ली है समाज पुलिस की इस कार्यवाही से खुश तो है लेकिन समाज चाहती है कि इतनी हिम्मत सिंर्फ़ नाबालिगों की नहीं हो सकती इंसमे बालिगों का भी हाथ है साथ ही कोई न कोई इनका ऐंसा संरक्षण कर्ता है जिसके कारण दिनों दिन चोर लुटेरों की हिम्मत बढ़ती जा रही है।

    *क्राइम ब्रांच की टीम आते ही समाज का विश्वास जागा था*

     जैन मंदिर चोरी मामले में गत दिवस जैन समाज का प्रतिनिधि मंडल पूर्व मंत्री रजेश मूणत व क्षेत्रीय विधायक अनुज शर्मा से मिला था और समाज के मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम सांकरा पहुची थी क्राइम ब्रांच की टीम के आते ही जैन समाज का विश्वास जागा था कि अब कोई आरोपी नहीं बचेगा लेकिन बैंसा हुआ नहीं ।

   *क्राइम ब्रांच की कार्यवाही से हो सकता है बड़ा खुलाशा*

  इस मामले में जैन समाज संरक्षक सुरेन्द्र जैन अध्य्क्ष नितेश जैन का कहना है कि यदि क्राइम ब्रांच इस मामले की तहकीकात करे तो न सिर्फ जैन मंदिर की चोरी अपितु महामाया मन्दिर की चोरी और कई लूटपाट का खुलाशा होने के साथ ही नाबालिग नहीं बल्कि बालिगों की बड़ी टीम का खुलाशा हॉगा ओर उनके संरक्षणकर्ता भी बेनकाब होंगे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads