आँचलिक खबरें
आंचलिक खबर
*बजरंगपुर के प्रेमचंद साहू बने बालीवुड फिल्म मेरी मां कर्मा के रायपुर जिला स्टार प्रचारक*
बुधवार, 31 जनवरी 2024
Edit
*बजरंगपुर के प्रेमचंद साहू बने बालीवुड फिल्म मेरी मां कर्मा के रायपुर जिला स्टार प्रचारक*
नवापारा
पिपरौद के उपसरपंच प्रेमचंद साहू ने बताया बालीवुड में पॉपकॉर्न फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही है हिंदी फिल्म धार्मिक पिक्चर मेरी मां कर्मा इसके निर्माता डी.एन.साहू छत्तीसगढ़ डायरेक्टर मृत्युंजय सिंह लेखक आरुषि बागेश्वर सिंगर अनुराधा पौडवाल जैसे फिल्म जगत के कई जाने माने कलाकार व सिंगर कार्य कर रहे हैं यह धार्मिक फिल्म सिनेमाघर में 4 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी इस ऐतिहासिक मूवी के नारायण लाल साहू राष्ट्रीय स्टार प्रचारक एवं प्रदेश प्रभारी छत्तीसगढ़ के अनुशंसा पर मुझे रायपुर जिला के स्टार प्रचारक के रूप में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया बहुत बहुत धन्यवाद एवम आभार व्यक्त करता हूं
Previous article
Next article