सावधान -कृपया इसे अति आवश्यक समझें,केंद्री से अभनपुर हाई स्पीड ट्रेन के चालन परीक्षण के दौरान सुरक्षा हेतु सावधानी बरते जाने की किये अपील - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

सावधान -कृपया इसे अति आवश्यक समझें,केंद्री से अभनपुर हाई स्पीड ट्रेन के चालन परीक्षण के दौरान सुरक्षा हेतु सावधानी बरते जाने की किये अपील

 सावधान -कृपया इसे अति आवश्यक समझें,केंद्री से अभनपुर हाई स्पीड ट्रेन के चालन परीक्षण के दौरान सुरक्षा हेतु सावधानी बरते जाने की किये अपील 



रायपुर /अभनपुर 

 हाई स्पीड ट्रेन के चालन परीक्षण के दौरान सुरक्षा हेतु सावधानी बरते जाने हेतु विभागीय अधिकारीयों द्वारा आम जनता से अपील किये गये की  केन्द्री से अभनपुर के बीच नवनिर्मित ब्राडगेज रेलवे लाईन के ऊपर ट्रायल चालू हो गया है तथा हाई स्पीड ट्रेन 28 जनवरी 2023 से परीक्षण एवं निरीक्षण के उद्देश्य से चलना शुरू हो जाएगी।

अतः आपसे अनुरोध है कि आपके ग्राम अधिकार क्षेत्र में रहने वाले समस्त जन-सामान्य को सूचित करें कि वे रेलवे लाईन एवं विद्युत तार से पर्याप्त दूरी बनाकर रखें एवं सभी समपार फाटक में सुरक्षा सुनिश्चित करने के पश्चात् तथा ट्रेन न होने पर ही समपार फाटक को पार करें। किसी भी व्यक्ति को प्लेटफार्म में टहलना, अनाधिकृत रूप से लाईन पार करना, लाईन के ऊपर बैठना, पशुओं को लाईन के पास चराना आदि मना है।

उपरोक्त निर्देशों की अवहेलना के कारण दुर्घटनाएं हो सकती है अतः ग्रामीणों / जन-सामान्य की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

कृपया इसे अति आवश्यक समझें ।


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads