*कोटवार एशोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ प्रांतीय कार्यालयीन सचिव त्रिलोकी मानिकपुरी ने कोटवारो की मांगो के लिए ऐकजुट होने की अपील,22फरवरी को रायपुर मे होंगे ऐकजुट* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*कोटवार एशोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ प्रांतीय कार्यालयीन सचिव त्रिलोकी मानिकपुरी ने कोटवारो की मांगो के लिए ऐकजुट होने की अपील,22फरवरी को रायपुर मे होंगे ऐकजुट*

 *कोटवार एशोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़   प्रांतीय कार्यालयीन सचिव त्रिलोकी मानिकपुरी ने कोटवारो की मांगो के लिए ऐकजुट होने की अपील,22फरवरी को रायपुर मे होंगे ऐकजुट*



अभनपुर/रायपुर

  प्रांतीय कार्यालयीन सचिव त्रिलोकी मानिकपुरी ने कोटवारो की मांगो के लिए ऐकजुट होने की अपील  प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि  प्रांतीय संघर्ष समिति का दिनांक 22फ़रवरी गुरुवार को कर्मचारी भवन बुढ़ापारा,रायपुर  मे प्रांताध्यक्ष बाघ जी के आदेशानुसार मीटिंग रखा गया है, व उक्त दिवस रायपुर जिला के सभी तहसील के  कोटवार साथियो का बुला कर मानदेय संबंधित कर्मचारी भवन मे मिडिया न्यूज को बुलाकर सरकार को सांकेतिक विरोध आगाह कराना है,

सभी प्रांतीय प्रतिनिधियो  की उपस्थिति अनिवार्य है!

 रायपुर जिले के सभी तहसील अध्यक्ष को निर्देशित किया जाता है की अपने तहसील अंतर्गत सभी कोटवार साथियों को22 फरवरी2024दिन गुरुवार को कर्मचारी भवन बुढ़ापारा रायपुर मेंउपस्थित होने के लिएआदेशित करेंऔरअपने तहसील के सभी कोटवार साथियों क सत प्रतिशत उपस्थित दर्ज कराये तहसील अध्यक्ष श्री देव सिंह चौहान मंदिर हसौद तहसील अध्यक्ष आरंग रामाधार देवदास जी तहसील अध्यक्ष तिल्दा धर्मेप्रसादअनंत जी तहसील अध्यक्ष रायपुर कार्यवाहक अध्यक्ष यशवंत जी तहसील अध्यक्ष धरसीवा गिरवर दास मानिकपुरी जी तहसील अध्यक्षअभनपुर गणेशाराम बांडे जी तहसील अध्यक्ष गोबरा नयापारा तहसील अध्यक्ष खरोरा संतोष गायकवाड जी  सभी सेअनुरोध करते अपने-अपने तहसील के सभी कोटवार को सूचित करेंऔर22 तारीख को कर्मचारी भवन रायपुर मेंअनिवार्य रूप से उपस्थित होंने की अपील किये।

छत्तीसगढ़ शासन के उदासीन रवैया से नाराज कोटवारअपने समस्याओं को लेकर कोटवार एसोएसियन ऑफ़ छत्तीसगढ़ अपना विरोध करेगे।


                       

      

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads