*अंगना म शिक्षा कार्यक्रम मे माताए शिक्षक व छात्र हुए सम्मानित,अंगना म शिक्षा कार्यक्रम मे हुआ विविध आयोजन,मेधावी विद्यार्थी शिक्षक व माताओ का हुआ सम्मान* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*अंगना म शिक्षा कार्यक्रम मे माताए शिक्षक व छात्र हुए सम्मानित,अंगना म शिक्षा कार्यक्रम मे हुआ विविध आयोजन,मेधावी विद्यार्थी शिक्षक व माताओ का हुआ सम्मान*

 *अंगना म शिक्षा कार्यक्रम मे माताए शिक्षक व छात्र हुए  सम्मानित,अंगना म शिक्षा कार्यक्रम मे हुआ विविध आयोजन,मेधावी विद्यार्थी शिक्षक व माताओ का हुआ सम्मान*



 आरंग 

सोमवार  को शासकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक शाला खपरी मे संयुक्त रूप से अंगना म, शिक्षा माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे माताओ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष रेणु यादव, अध्यक्षता- हिरकनी साहू, विशिष्ट अतिथि रामेश्वरी साहू, सिलोचनी  यादव, मीना साहू, बिमल साहू ने सर्वप्रथम माॅ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वही महिलाओ को प्रोत्साहित करने हेतु विविध खेलों का आयोजन किए गए। कुर्सी दौड मे प्रथम सिलोचनी यादव, द्वितीय हिरकनी साहू, पासा खेल मे प्रथम रेणु यादव द्वितीय खेमेश्वरी साहू, चम्मच दौड मे प्रथम रामेश्वरी साहू,द्वितीय संतोषी साहू, प्रश्न मंच मे प्रथम ज्योति साहू, द्वितीय ओमबाई साहू रहे वही

स्मार्ट माता के रूप मे मिडिल विभाग से रामेश्वरी साहू,

 प्राथमिक विभाग से  रेणू यादव का चयन किया गया। वही सत्र 2022-23 मे कक्षा पहली से आठवी तक प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र छात्राओ को पुरस्कृत किया गया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षको को भी सम्मानित किया गया। आयोजन को सफल बनाने मे गोपाल चन्द्राकर प्रधान पाठक प्राथमिक शाला खपरी ,खम्मन साहू प्रधान पाठक उच्च प्राथमिक शाला खपरी, शिक्षक देवऋषि पात्रे, मनोज साहू, ईश्वरी बंजारे का विशेष योगदान रहा।

इस अवसर  पर छात्र छात्राएं व बडी संख्या मे ग्राम वासी उपस्थित थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads