बिजली विभाग की मनमानी, pwd विभाग की अधिकारीयों की बिना जानकारी, काट दिये सैकड़ो पेड़, अब देखना हैं pwd द्वारा क्या करते कार्यवाही..?
बिजली विभाग की मनमानी, pwd विभाग की अधिकारीयों की बिना जानकारी, काट दिये सैकड़ो पेड़, अब देखना हैं pwd द्वारा क्या करते कार्यवाही..?
गोबरा नवापारा
बिजली विभाग के अधिकारी की मनमानी से सैड़को पेड़ की बलि चढ़ गया जो झिनाई व कटाई कर डाली।
यह लोक निर्माण विभाग क्रमांक 03 नया रायपुर के अधिकारी की उदासीनता जो जानकारी मिलने के बावजूद सुस्त नजर आये, आपको बता दे की क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी जे के साहू को फोन द्वारा इस सम्बन्ध मे जानकारी चाही जो कहा की अपने कार्यालय मे कोई सुचना न होने की बात कही औऱ कहा कि जानकारी लेकर उचित कार्यवाही करने कि बात कही पर अधिकारी की उदासीनता दिखा जो अब तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया हैं।
यह मामला नवापारा से आरंग मुख्य सड़क मार्ग का हैं जो जौन्दा से पोंड तक बिजली विभाग द्वारा लोकनिर्माण विभाग से बिना अनुमति के सैकड़ो पेड़ो की झिलाई व कटाई कर डाले
अब देखना हैं की सुचना के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारी बिजली की पोल व तार लगाने वाले व बिजली विभाग पर आखिर क्या एक्शन लेता हैं....?? या फिर आपसी तालमेल बनाकर बिना कागजी कार्यवाही के कार्य करता हैं..??