उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत 17 मार्च को परीक्षा ,असाक्षर होंगे साक्षर - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत 17 मार्च को परीक्षा ,असाक्षर होंगे साक्षर

 उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत 17 मार्च को परीक्षा ,असाक्षर होंगे साक्षर



आरंग

 विकासखंड शिक्षा अधिकारी एन पी कुर्रे एवं साक्षरता अधिकारी  कामिनी बावनकर के निर्देशन में शासकीय मातृ सदन हायर सेकेंडरी स्कूल मंदिर हसौद में चयनित 22 गांव के ग्राम प्रभारी/ संस्था प्रमुख का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित नोडल अधिकारियों ने अपने प्रशिक्षण में असाक्षरो को साक्षर करना, सर्वे की कार्य योजना, ऑनलाइन एंट्री, स्वयं सेवी शिक्षकों की भूमिका, एवं उल्लास ऐप की विस्तृत जानकारी देते हुए समस्त संस्था प्रमुख से क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं को आमंत्रित किया एवं निराकरण की पहल की। तथा असाक्षार की सूची 12 मार्च तक प्रस्तुत करने की बात कही एवं आगामी 17 मार्च को होने वाली उल्लास परीक्षा में आधिकारिक उपस्थिति के लिए प्रेरित किया ।  वही जिला डाटा एंट्री ऑपरेटर विकास भास्कर ने ऑनलाइन एंट्री कैसे करें इसकी जानकारी दी इस अवसर पर  नोडल अधिकारी गण अलंकार परिहार व अरविंद कुमार वैष्णव, सहायक नोडल चंद्रिका प्रसाद वर्मा एवं प्रधान पाठक व शिक्षक गण ओंकार प्रसाद वर्मा, अशोक पटेल, छोटू राम साहू, रेखा ध्रुव,पुराणिक साहू,, अशोक कुमारी,  सुमन चतुर्वेदी, डोली वाधवानी, मयूर गोंड, हेमलता वर्मा, अर्चना शर्मा,  धनपाल कुर्रे, प्रीतिबाला जांगड़े ,ओमप्रकाश साहू, उदय राम साहू, किशोर कुमार मंडलोई, समीर चंद्राकर, दानेंद्र साहू, वीरेंद्र वर्मा, तीरथ राम जांगड़े, कृष्ण कुमार चंद्राकर, ईश्वर प्रसाद सेन, घनश्याम कुर्रे, रंजिता शर्मा , मधुमिता श्रीवास्तव, शैलेंद्र धुरंधर, बरखा   कडरा, संतोष साहू, हेमंत साहू, अलका कुजूर, मेघराज साहू, सुनीता वर्मा, महेश्वरी साहू, हरदीप सलून, स्नेहलता सेन, संकुल समन्वयक परमेश्वर चतुर्वेदानी  आदि की उपस्थिति रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads