शिक्षक हेमन्त कुमार एवं दीपक नेशनल इनोवेटिव अवार्ड से सम्मानित - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

शिक्षक हेमन्त कुमार एवं दीपक नेशनल इनोवेटिव अवार्ड से सम्मानित

 शिक्षक हेमन्त कुमार एवं दीपक नेशनल इनोवेटिव अवार्ड से सम्मानित



अभनपुर 

 छत्तीसगढ़ के बलौदाबाज़ार भाठपारा ज़िले में नेशनल इनोवेटिव टीचर अवार्ड का आयोजन  संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य परम पूज्य  राष्ट्रसंत मुनिश्री 108 चिन्मय सागर जी महाराज “ जंगल वाले बाबा जी” की पावन प्रेरणा एवं आशीर्वाद से शिक्षक सम्मेलन का आयोजन प्रति वर्ष देश के विभिन्न राज्यों में किया जाता है| वर्ष 2024  का भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन  2 अप्रैल, दिन मंगलवार को भगवान आदिनाथ जन्म जयंती के पावन दिवस पर भाटापारा में  किया गया जिसमे छत्तीसगढ़ से 250 शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन  किया था उनसे से 75 उत्कृष्ट शिक्षकों को नेशनल इनोवेटिव टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया जिसमे रायपुर ज़िले के अभनपुर विकासखंड के नवाचारी शिक्षक हेमन्त कुमार साहू को उनके द्वारा विगत अनेक वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में किए गए अनेक नवाचार विज्ञान के क्षेत्र में अपने विद्यार्थियों को राज्य से लेकर नेशनल स्तर तक पहुँचाने में मार्गदर्शक शिक्षक के रूप में अपनी भूमिका बखूबी निभाई है जिसके परिणामस्वरूप उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के अनेक सम्मान से नवाज़ा गया है इनको प्राप्त उपलब्धियों में से वेल विशर फाउनडेशन द्वारा '"छत्तीसगढ़ गौरव अवार्ड 2019, नवोदय क्रांति नेशनल अवार्ड ,कलेक्टर रायपुर द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान,राष्ट्रीय किशोर वैज्ञानिक सम्मेलन बैंगलोर के लिए चयन,एनसीएससी नेशनल गुजरात के लिए चयन,जेएनएनएसएमईई भोपाल के लिए चयन ,46 वीं राष्ट्रीय विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी में चयन ,अक्षय शिक्षा अलंकरण से सम्मानित ।ऐसे ही अभनपुर विकासखंड के शासकीय प्राथमिक विद्यालय बिरोदा के नवाचारी शिक्षक दीपक ध्रुवंशी के को राष्ट्रपति पुरस्कार - 1999 स्काउट हेतु महामहिम राष्ट्रपति के. आर. नारायणन जी द्वारा)राज्यपाल पुरस्कार -1997 (स्काउट हेतु)माननीय राज्यपाल भाई महवीर जी द्वारा)राज्यपाल सम्मान -2001 (स्काउट हेतु)माननीय राज्यपाल श्री दिनेश नंदन सहाय जी द्वारा)पायका श्री -2010 (केन्द्र सरकार द्वारा)राष्ट्रीय खिलाड़ी (लॉन्ग रेस) जैसे अनेकों अवार्ड से नवाज़े गये है । इसके अलावा उत्कृष्ट सम्मान समारोह में भाग लेने हेतु ज्ञानदान, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यकम में विशेष स्थान रखने वाले शिक्षकों एवं समाज के महान लोगो को सम्मानित किया गया

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads