शिक्षादान केंद्र में पढ़ने वाले छात्र टीकम ने किया विद्यालय में टाप ,फाऊंडेशन में हर्ष की लहर - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

शिक्षादान केंद्र में पढ़ने वाले छात्र टीकम ने किया विद्यालय में टाप ,फाऊंडेशन में हर्ष की लहर

 शिक्षादान केंद्र में पढ़ने वाले छात्र टीकम ने किया विद्यालय में टाप ,फाऊंडेशन में हर्ष की लहर 



आरंग

 छात्र छात्राओं के शैक्षिक स्तर में सुधार व बच्चों को बेहतर कोचिंग उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर के स्वयंसेवी सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन विगत दो तीन वर्षों से गायत्री शक्तिपीठ आरंग के संयुक्त संयोजन में शिक्षादान केंद्र संचालन कर रहे हैं। जिसमें फाउंडेशन के संरक्षक भुनेश्वर साहू,अध्यक्ष दूजेराम धीवर, संयोजक महेन्द्र पटेल, छत्रधारी सोनकर, होरीलाल पटेल,कोमल लाखोटी,यादेश देवांगन,ब्रजेश अग्रवाल आदि ने मिलकर प्रतिमाह राशि एकत्रित कर शिक्षादान केंद्र संचालन के लिए नगर के होनहार छात्र रहे नीरज साहू को प्रदान करते रहे।वहीं इंजीनियरिंग के छात्र रहे नीरज साहू वर्षभर पूरी निष्ठा के साथ समर्पित भाव से शिक्षादान केंद्र में प्रतिदिन छठवीं से बारहवीं तक के छात्र छात्राओं की कठिनाईयों को हल कराया। जिसके तहत् कक्षा दसवीं के लिए वर्ष भर विशेष कक्षाएं लगाई गई। जिसमें गणित विज्ञान अंग्रेजी इत्यादि विषयों की  पुनरावृत्ति कराया गया। साथ ही बीच बीच में लेखन कौशल की जानकारी दी गई।

वहीं अरूंधति देवी विद्यालय के छात्र टीकम चेलक कक्षा दसवीं में 89.33 प्रतिशत अंक अर्जित कर अपने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं कन्या शाला की रोशनी बंजारे 86.1 प्रतिशत, सृजन सोनकर स्कूल की छात्रा हिमांशी पटेल 85 प्रतिशत तथा कन्या हास्टल की 15 में से 7 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में तथा शेष छात्राएं अच्छे अंको से उत्तीर्ण की है। यह सभी छात्र छात्राएं नियमित रूप से पीपला फाउंडेशन द्वारा संचालित शिक्षादान केंद्र में शिक्षा ग्रहण किये है। वहीं कन्या हास्टल प्रबंधन से प्राप्त जानकारीनुसार पहली बार कन्या हास्टल की कोई छात्रा दसवीं में 86 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित की है। जिससे हास्टल प्रबंधन में हर्ष की लहर है। वहीं हास्टल प्रबंधन व छात्र छात्राओं ने इस उपलब्धि के लिए पीपला फाउंडेशन शिक्षा दान में पढ़ाने वाले नीरज साहू,कन्या स्कूल के प्राचार्या सरोजिनी केरकेट्टा सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को इस उपलब्धि का श्रेय दिये है। वहीं कन्या हास्टल प्रबंधन, कन्या स्कूल के प्राचार्या सरोजिनी केरकेट्टा, अरूंधति देवी स्कूल के प्राचार्य हरीश शर्मा व शिक्षक शिक्षिकाओं ने पीपला फाउंडेशन द्वारा संचालित शिक्षादान केंद्र की उन्मुक्त कंठ से सराहना किए हैं।सभी होनहार छात्र छात्राओं को पीपला फाउंडेशन ने बधाई दिए है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads