👉ब्रह्माकुमारीज की नई शाखा राजयोग मेडिटेशन आध्यात्मिक केंद्र का बेलर में हुआ शुभारंभ- सरिता दीदी - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

👉ब्रह्माकुमारीज की नई शाखा राजयोग मेडिटेशन आध्यात्मिक केंद्र का बेलर में हुआ शुभारंभ- सरिता दीदी

 👉ब्रह्माकुमारीज की नई शाखा राजयोग मेडिटेशन आध्यात्मिक केंद्र का बेलर में हुआ शुभारंभ- सरिता दीदी



👉बेलर में खुशियों को जीवन में आने का अवसर दो सात दिवसीय शिविर का भव्य आयोजन



👉बेलर निवासी इस आध्यात्मिक शिविर से होंगे लाभान्वित- सरपंच उमेंन्द्र  मरकाम



 जयलाल प्रजापति/नगरी 

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय नगरी बेलर गांव में परमात्मा शिव का संदेश देने के लिए राजयोग मेडिटेशन आध्यात्मिक केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया गया l सर्वप्रथम राजयोग मेडिटेशन आध्यात्मिक केंद्र का दीप जलाकर एवं फीता काटकर  उद्घाटन किया गया l तत्पश्चात् पूरे गाव में भव्य शोभायात्रा निकाली गई l गाड़ी में सजे श्री राम सीता, श्री लक्ष्मी नारायण, शिव की पूजा करती हुई पार्वती आकर्षण का केंद्र बने रहे l



       शोभायात्रा के बाद बाजार चौक स्थित साहू सदन मे सात दिवसीय शिविर जीवन में खुशियो को आने का अवसर दो का माननीय अतिथियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन की गया l मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सरपंच उमेंद्र मरकाम जी ने कहा हमारे जीवन में ज्ञान बहुत जरूरी है, हम ग्राम वासी इस पुण्य कार्य अपना पूरा सहयोग देंगे l जनपद पंचायत उपाध्यक्ष  हूमीत लिमजा जी ने कहा ये हमारे लिए और ग्राम वासियों के लिये भाग्य का विषय है जो ये शाखा हमारे गाव में खुल रही हैं l डॉक्टर अर्चना देवांगन ने कहा मेरा बहुत समय का संकल्प पूरा हो रहा है l मुझे इसकी बहुत खुशी है l 

सरिता दीदी ने कहानी के माध्यम से समझाते हुए कहा  एक बार जंगल में आग लगी उसमे कोई देखने वाले थे, कोई वर्णन करने वाले थे और कोई आग बुझाने वाले. एक चिड़िया भी अपनी चोंच मे पानी भरकर आग बुझाने में सहयोग कर रही थी l आज सारी दुनिया मे भ्रष्टाचार की, विकारों की,अशांति, दुख की आग लगी है l कोई सिर्फ देखने वाले हैं लेकिन हम सभी को मिलकर आध्यात्मिक ज्ञान फैलाकर इस आग को बुझाने का पवित्र कार्य करना है l अतः आप सभी ग्राम वासियों का सहयोग चाहिए l आगे दीदी ने कहा 25 मई से यह शिविर मानस रंगमंच तहसील कार्यालय के पास,बेलर में प्रतिदिन संध्या 6.30 बजे से होगा l कार्यक्रम का संचालन निशा बहन ने किया l

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads