*सोनकर समाज आरंग राज व विद्यालय प्रबंधन समिति का चुनाव हुआ संम्पन्न* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*सोनकर समाज आरंग राज व विद्यालय प्रबंधन समिति का चुनाव हुआ संम्पन्न*

 *सोनकर समाज आरंग राज व विद्यालय प्रबंधन समिति का चुनाव हुआ संम्पन्न*



आरंग 

सोनकर समाज आरंग राज पं. क्र.3275 के पदाधिकारियों का चुनाव सृजन सोनकर विद्या मंदिर  उच्च माध्यमिक विद्यालय आरंग में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सोनकर समाज आरंग राज श्री मदन लाल सोनकर सह निर्वाचन अधिकारी सोनकर समाज आरंग राज श्री योगेंद्र सोनकर विशेष मार्गदर्शन श्री शंकर लाल सोनकर के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।जिनमें सोनकर समाज आरंग के पदाधिकारियों के रूप में अध्यक्ष के रूप में श्री लखन लाल सोनकर, उपाध्यक्ष श्री शंकर लाल सोनकर, सचिव श्री धरम सोनकर, सह सचिव श्री तोकेराम सोनकर विद्यालय प्रबंधन समिति में  कोषाध्यक्ष श्री देवेन्द्र सोनकर निर्विरोध निर्वाचित हुए तो वहीं सोनकर समाज के सदस्यों के मतदान के द्वारा  समाज के कोषाध्यक्ष के रूप के  श्री मदन मोहन सोनकर जग छाप 116 मत प्राप्त कर  विजयी घोषित हुए साथ ही विद्यालय प्रबंधन समिति में अध्यक्ष पद पर श्री छत्रधारी सोनकर किताब छाप 109 मत,उपाध्यक्ष पद पर श्री सियाराम सोनकर ट्रैक्टर छाप 79 मत,सचिव पद पर श्री सूरज सोनकर  नल छाप सर्वाधिक 150 मत, सह सचिव श्री सतीश सोनकर कलम दवात छाप 104 मत के साथ विजयी घोषित हुए। सभी नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी सोनकर समाज के द्वारा प्रमाण पत्र व गुलदस्ता भेंट कर पद की गरिमा को बनाये रखने हेतु शपथ दिलाई गई।इस निर्वाचन को सफल बनाने में सोनकर समाज आरंग राज के समस्त सदस्यों का भरपूर योगदान रहा। ज्ञात हो कि सोनकर समाज आरंग राज के द्वारा सृजन सोनकर विद्या मंदिर का संचालन किया जाता है जो कि आरंग का हिंदी माध्यम का उत्कृष्ट विद्यालय है जहाँ 1640 बच्चे अध्ययन रत है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads