पंचायतों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश --जनपद सीईओ ने सचिवों से कहा,साफ सफाई कराएं ओर फ़ोटो भेजें - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

पंचायतों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश --जनपद सीईओ ने सचिवों से कहा,साफ सफाई कराएं ओर फ़ोटो भेजें

 पंचायतों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश --जनपद सीईओ ने सचिवों से कहा,साफ सफाई कराएं ओर फ़ोटो भेजें



   सुरेन्द्र जैन /धरसींवा

स्वच्छता को लेकर अब जनपद पंचायत सीईओ अनिता जैन काफी सख्त नजर आ रही हैं उन्होंने गांवो की साफ सफाई को लेकर सचिवों को सख्त निर्देश दिए हैं साथ ही बारिस के पहले तो साफ सफाई कराकर फ़ोटो भेजने के भी निर्देश दिए हैं।

   गुरुवार को मंगल भवन धरसींवा  में एसडीएम तहसीलदार जनपद पंचायत सीईओ ने सभी गांवो के कोटवार पटवारी एवं ग्राम पंचायत सचिवों की बैठक ली इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की किसानों की विद्यार्थियों की छोटी छोटी समस्याओं को गंभीरता से लेकर तत्काल  अपने स्तर से हल करने और जरूरत पड़े तो उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर उनकी समस्याएं तत्काल हल कराने निर्देशित किया।

  *जनपद सीईओ ने दिखाई सख्ती*

  इधर जनपद पंचायत सीईओ अनिता जैन ने  स्वच्छता को लेकर पंचायतों को  सख्त निर्देश दिए उन्होंने ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देश दिए कि बारिस शुरू होने के पूर्व अपने अपने गांव की हर गली मोहल्ले की विशेष सफाई कराएं नालियों को पूर्ण रूप से साफ कराएं ओर गांवो की साफ सफाई नियमित रूप से कराएं किसी भी गांव से उन्हें यह शिकायत न मिले की पंचायत सफाई नहीं करा रही

   जनपद सीईओ श्रीमती जैन ने पंचायत सचिवों से कहा कि गांव की ससफ़ सफाई कराकर फ़ोटो भी भेजें

 जिन गांवों से पीएम सड़क निकली हैं और गांवो के अंदर  सड़क किनारे नालियां बनी हैं उन नालियों की भी सफाई तत्काल करवाएं

   स्वच्छता को लेकर जनपद सीईओ की सख्ती  के बाद साफ सफाई को लेकर कई पंचायतों में खलबली मच गई।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads