गुल्लू में सैकड़ों छात्रों ने सीखा कैरियर निर्माण के गुर - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

गुल्लू में सैकड़ों छात्रों ने सीखा कैरियर निर्माण के गुर

 गुल्लू में सैकड़ों छात्रों ने सीखा कैरियर निर्माण के गुर 



छोटे छोटे लक्ष्य से बड़ा लक्ष्य सरल होता है  --मुरली 


आरंग

  रायपुर जिला कर्मचारी प्रकोष्ठ के संयोजन में ग्राम गुल्लू में विकासखंड स्तरीय  कैरियर गाइडेंस व प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें  विकासखंड के विभिन्न ग्रामों के पटेल समाज के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।  रंगोली पेंटिंग में सहभागिता निभाने वाले तथा दसवीं बारहवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर मोटिवेशनल स्पीकर  थिंक आई ए एस कोचिंग संस्थान रायपुर के डायरेक्टर मुरली मनोहर देवांगन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा छोटे छोटे लक्ष्य बनाकर अध्ययन करने से बड़ा लक्ष्य सरल होता है। जो आपके पास साधन सुविधा उपलब्ध है उसमें बेहतर करने का प्रयास करने को कहा।




वहीं महेन्द्र कुमार पटेल संयोजक पीपला वेलफेयर फाउंडेशन, सुंदर पटेल सचिव पटेल समाज नांदगांव राज ने भी विभिन्न प्रेरक प्रसंगों के साथ बच्चों को प्रेरित किया। वहीं सभा को विशिष्ट अतिथि डेहर पटेल प्रदेश अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ मरार पटेल समाज , ईश्वर पटेल जिलाध्यक्ष रायपुर, दूजेराम धीवर पीपला वेलफेयर फाउंडेशन अध्यक्ष ने भी संबोधित करते हुए प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता खिलावन पटेल  जिला अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ मरार पटेल समाज , कार्यक्रम का संचालन होरीलाल पटेल जिला अध्यक्ष कर्म.प्रकोष्ठ महासंघ रायपुर ने किया।  कार्यक्रम के आयोजन संयोजन में  चंदूलाल पटेल, रामेश्वर पटेल, राजेन्द्र पटेल,वेदप्रकाश पटेल , रामायण पटेल, दिलीप पटेल,मोरध्वज पटेल , श्रीमती जमुना पटेल, दीनबंधु पटेल,गैंदराम पटेल ,मेघराज पटेल   सहित समाज के अन्य सदस्यों की सहभागिता व उपस्थिति रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads