अभनपुर क्षेत्र बना मुरम माफियों का गढ़, खनिज विभाग के अधिकारी से मुरम माफिया मिलीभगत, हाई टेंशन बिजली खम्बे वाले स्थान से निकाल रहे मुरम, ग्रामीणों के लिए जोखिम,
अभनपुर क्षेत्र बना मुरम माफियों का गढ़, खनिज विभाग के अधिकारी से मुरम माफिया मिलीभगत, हाई टेंशन बिजली खम्बे वाले स्थान से निकाल रहे मुरम, ग्रामीणों के लिए जोखिम,
अभनपुर
अभनपुर ब्लाक मुख्यालय से महज कुछ हीं दुरी मे ग्राम उरला,बेलडीह, गिरोला,खोलहा,ठेलका बांधा, तोरला व जौन्दा मे पंचायत प्रतिनिधि औऱ मुरम माफिया द्वारा मिली भगत कर सरकारी जमीन से बिना रायल्टी के लाखो रूपये के मुरम निकाल कर भारतमाला सड़क निर्माण मे लगाया जा रहा है साथ हीं रायपुर खनिज विभाग मे वर्षो से जमे अधिकारी जागृत गायकवाड़ द्वारा औऱ उप संचालक किशोर कुमार गोलघाटे द्वारा कार्यालय मे बैठे हीं बिना देखे व स्थल निरीक्षण किये कुछ हीं स्थल का रायल्टी जारी कर कई गुना ज्यादा मुरम निकाल कर, विभाग के अधिकारी हीं सरकारी खजाने को लूटने मे लगे हैं, औऱ मुरम ठेकेदारों द्वारा बड़ा खाइनुमा गड्ढा खोदकर ग्रामीणों व मवेशियों के लिए जोखिम भरे छोड़ दिये हैं।
रायपुर खनिज विभाग के अधिकारी बिना वाहन वाले लोगो के नाम पर रायल्टी जारी किये जा रहे हैं औऱ अपने पसंदीदा. मुरम ठेकेदारों को बेचकर कमीशन खोरी मे लगे हैं
वही खनिज विभाग के अधिकारीयों के is कारनामें क़ी शिकायत उच्च अधिकारीयों को देने क़ी जानकारी मिला हैं।