छत्तीसगढ़ में सशक्त राजनेता एवं रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के प्रयास से पर्यटन कॉरिडोर का निर्माण होगा--- ---डॉक्टर दंपति ने ऐतिहासिक एवं पौराणिक राजिम क्षेत्र के लिए यह मांग रखी।।।। - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

छत्तीसगढ़ में सशक्त राजनेता एवं रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के प्रयास से पर्यटन कॉरिडोर का निर्माण होगा--- ---डॉक्टर दंपति ने ऐतिहासिक एवं पौराणिक राजिम क्षेत्र के लिए यह मांग रखी।।।।

 छत्तीसगढ़ में सशक्त राजनेता एवं रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के प्रयास से पर्यटन कॉरिडोर  का निर्माण होगा--- ---डॉक्टर दंपति ने ऐतिहासिक एवं पौराणिक राजिम क्षेत्र के लिए यह मांग रखी।।।।



नवापारा राजिम /रायपुर.....

 रायपुर और छत्तीसगढ़ में अपने शानदार ट्रीटमेंट और छत्तीसगढ़ की माटी- कला- संस्कृति से अगाध लगाव रखने वाले रायपुर के जाने-माने चिकित्सक दंपति डॉक्टर धीरेंद्र साव एवं उनकी धर्मपत्नी डॉक्टर रजनी साव ने छत्तीसगढ़ के जाने-माने सशक्त राजनेता एवं वर्तमान रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के छत्तीसगढ़ पर्यटन कारी डोर बनाने के बारे में प्रयास और उसको फलीभूत करने के लिए उनको धन्यवाद देते हुए बहुत ही शानदार मांग रखी हैl

राजिम क्षेत्र का यह नाम हो..... डॉक्टर धीरेंद्र साव एवं डॉक्टर रजनी साव ने विशेष संवाददाता महेंद्र सिंह ठाकुर से बातचीत करते हुए यह कहा अगर छत्तीसगढ़ शासन और भारत सरकार राजिम क्षेत्र पर्यटन कॉरिडोर का नाम-- भगवान राजीव लोचन वन गमन पथ कॉरिडोर या भक्त माता कर्मा- राजिम कॉरिडोर रखे तो अति उत्तम होगा डॉक्टर धीरेंद्र साव  ने आगे कहा राजिम क्षेत्र पौराणिक और ऐतिहासिक नगरी है, पूरे क्षेत्र का शासन प्राचीन काल में महान प्रतापी क्षत्रिय राजा -जगपाल देव के अंतर्गत था, और उन्हीं के द्वारा भगवान राजीव लोचन और अन्य मंदिरों का निर्माण कराया गया यह बात कलचुरी संवत 896 की  है जिसका उल्लेख राजिम में स्थित शिलालेख में हैl डॉक्टर धीरेंद्रसाव ने राम के बारे में चार पंक्ति की बहुत सुंदर कविता सुनाई--- "वे मर्यादा पुरुषोत्तम यूं नहीकहलाए ....राम की जिंदगी से हम सब नेआदर्श  ही आदर्श पाये ...14 वर्ष के वनवास में कौशल क्षेत्र राजिम आए.... राजीव लोचन बन हर राम भक्त को भाये.".....l विशेष संवाददाता महेंद्र सिंह ठाकुर ने डॉक्टर साहब की धर्मपत्नी डॉ रजनी साव से भी कुछ सुनाने का अनुरोध किया -तो उनके द्वारा सुनाई बहुत सुंदर पैरोडी आप सबके सामने प्रस्तुत है.... "माता कर्मा ने अपने कठिन कर्म योग से असीम- अपूर्व भक्ति का मार्ग दिखाया... राम मय कैसे होना है उसमें लीन होकर बताया.".lll


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads