आँचलिक खबरें
आंचलिक खबरें
शिक्षा
पढ़ाई तिहार कार्यक्रम में नवप्रवेशी बच्चों का हुआ स्वागत
الخميس، 4 يوليو 2024
Edit
पढ़ाई तिहार कार्यक्रम में नवप्रवेशी बच्चों का हुआ स्वागत
आरंग
शासकीय नवीन प्राथमिक शाला चपरीद में पढ़ाई तिहार कार्यक्रम के अंतर्गत नवप्रवेशी बच्चों के साथ-साथ सभी विद्यार्थियों का तिलक कर मुंह मीठा कराया गया एवं शैक्षिक गतिविधियां जैसे खेल-खेल में शिक्षा, गीतों के माध्यम से शिक्षा, नृत्य अभिनय से शिक्षा एवं समूह गतिविधियां भी हुआ।
इस अवसर पर वृक्षारोपण के साथ-साथ न्योता भोज का भी आयोजन जनपद सदस्य आरंग योगेंद्र साहू(यादराम) के सौजन्य से हुआ एवं प्रधान पाठक मृणाल पांडेय शिक्षक कोमल ध्रुव, अभिषेक वारे ,पूर्णिमा इंदौरिया आदि की उपस्थिति रही।
Previous article
Next article