नगर के सालासर समिति ने किया डॉक्टरों का सम्मान - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

नगर के सालासर समिति ने किया डॉक्टरों का सम्मान

 नगर के सालासर समिति ने किया डॉक्टरों का सम्मान



नवापारा नगर

नगर एवम अंचल की सुप्रसिद्ध सेवाभावी सामाजिक, धार्मिक,जनकल्याण कारी संस्था सालासर सुन्दरकाण्ड हनुमान चालीसा जनकल्याण समिति ने नवापारा राजिम,एवम अंचल के  42 डॉक्टरों का डॉक्टर्स डे पर सम्मान किया।











इस अवसर पर संस्था के संस्थापक राजू काबरा ने बताया कि बिना डॉक्टरों के जीवन के कल्पना करना ही व्यर्थ है।

 संचालन करते हुवे उन्होंने कहा डॉक्टर धरती में भगवान के स्वरूप है,ना ही उनका कोई टाइम टेबल है,ना ही कोई छुट्टी,चाहे कोई त्योहार हो,घर मे मांगलिक कार्यक्रम हो वो अपने मरीज की जान बचाने में अपना पूरा दांव लगा देते है,

कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे अंचल के मसीहा कहे जाने वाले 85 वर्ष के उम्र में भी मरीजों की सेवा में रहने वाले डॉक्टर बलजीत सिंग,डॉ श्रीमती एम कौर,सदा मुस्कराने वाले ,जिंदादिल आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर राजेन्द्र गदिया ने कहा कि आज इस समिति को परिचय की आवश्यकता नही बहुत कम समय मे चाहे निर्धन कन्या विवाह,निर्धन छात्र छात्राओं को पढ़ाने की बात हो,चाहे गरीब परिवार में मृत्यु पर राशन सामग्री देने की बात हो,कोरोना के समय 151 घरों में राशन पहुंचाना, कोरोना के समय 43 दिन लगातार गौ सेवा की बात हो,धार्मिक आयोजन हो,जनकल्याण ,सामाजिक कार्य हो सालासर समिति का नाम सबसे ऊपर है।

सेवा निवृत डॉक्टर विकाश शर्मा के अलावाइस अवसर पर  कुछ कर गुजरने की चाहत रखने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर तेजेन्द्र साहू,डॉक्टर दिलीप शाह,पुनीत गोस्वामी,टी एन रमेश,डॉ गोपाल केला, वी के हिरोदया के आर सिन्हा डॉ जीवन ज्योत,अनुज जैन,  नितिन सेवानी,,रमेश सोनसायटि,लीलाराम साहू,,प्रकाश गुप्ता,अंजनी कांटा जैन,रूपरेला,गोपेश्वरी ,प्रीति त्रिपाठी,भावना साहू के अलावा काफी डॉक्टर उपस्थित थे,

डॉक्टर शाह,गोस्वामी,रमेश ने कहा कि सालासर समिति ने जो आयोजन किया है उसके लिए शब्द नही है।

सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन के बाद हनुमान चालीसा समिति की डॉली ,पिंकीं ,मोहिनी ने स्वागत गीत गाकर सबका दिल मोह लिया,तिलक वंदन एवम गुलाब फूल  देकर मुस्कान छाया ने सभी डॉक्टरो का सम्मान किया,

 चालीसा समिति की अध्यछ तारणी शर्मा,उपाध्यक्ष आरती काबरा,

सरिता सिंग,ईशा,तुलसी लछमी,वासनी,

चंचल,तनिसा,ने सभी को मोती माला,श्रीफल देकर सम्मान किया

समिति के नंदकिशोर राठी,मोहन पंजवानी,सुमित पंजवानी,रूपेंद्र चन्द्राकर,ओमप्रकाश शर्मा,नेमी साहू,खिलेश,राजकुमार,संतोष,भूपेंद्र ने स्मृति चिन्ह एवम मिठाई देकर सम्मान किया।

शायराना अंदाज में गुलाब साहू ने सबको हंसाते हुवे अपनी कविता पढ़ी,एवम अध्यछ धरम साहू ने आभार प्रदर्शन किया,

साथ ही सबके लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था रखी गई।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads