न्यूज अपडेट -ग्राम पोंड मे सीहोर वाले प्रदीप मिश्रा के कथा आयोजक बन लोगो के धार्मिक भावनाओं से खेल पुरे छत्तीसगढ़ के दूरदराज के लोगो से कथा के चंदा के नाम करोड़ो रूपये ऐठने वाले का बन रहा आलिशन सर्वसुविधा युक्त वाला मकान की आखिर जाने सच्चाई....
न्यूज अपडेट -ग्राम पोंड मे सीहोर वाले प्रदीप मिश्रा के कथा मुख्य आयोजक बन लोगो के धार्मिक भावनाओं से खेल पुरे छत्तीसगढ़ के दूरदराज के लोगो से कथा के चंदा के नाम करोड़ो रूपये ऐठने वाले का बन रहा आलिशन सर्वसुविधा युक्त वाला मकान की आखिर जाने सच्चाई....
अभनपुर/नवापारा
ग्राम पोंड जिला रायपुर छत्तीसगढ़ मे 12 अगस्त से 16 अगस्त 2024 मे शिव कथा महापुराण का आयोजक बनकर लोगो के धार्मिक भावनाओं से खेलने वाले व करोडो रूपये वसूली कर जगह जगह वाहवाही लूटने मे लगे,लोगो द्वारा होर्डिंग लगाकर आम जनता के साथ उनकी धार्मिक भावनाओं का फायदा उठाने मे लगे पुष्पाराकेश देवांगन की आखिर सच्चाई क्या हैं.....
मुख्य आयोजक पुष्पाराकेश देवांगन का बन रहा दो मंजिला लाखो का आलीशान मकान
मिली जानकारी अनुसार ग्राम पोंड के पुष्पाराकेश देवांगन द्वारा स्वयं अकेला सीहोर वाले शिव कथा महापुराण का आयोजक बना हुआ हैं औऱ भोले भाले जो प्रदीप मिश्रा के कथा मे अगाध प्रेम भाव वाले लोगो से कथा मे बैठने के नाम पर यजमान बनाने के नाम पर व धार्मिक भावना का फायदा उठाकर लाखो रूपये लिये जा रहे हैं साथ हीं रूपये लेने का काम स्वयं बना हुआ हैं औऱ जिसका हिसाब खुद रख रहा हैं जिसकी जानकारी उनके साथ देने लोगो व मिल कर निमंत्रण देने वालो को भी पता नहीं, मिली जानकारी अनुसार अभी तक लगभग लगभग करोडो रूपये चंदा वसूली कर लिये गये हैं।
मिली जानकारी अनुसार प्रदीप मिश्रा के कथा के नाम पर चंदा के रूप मे लिये रूपये से स्वयं के लिए खेत, प्लाट, मकान औऱ भौतिक सुविधा के समान करोडो रूपये का लिये हैं वही किये गये शिकायत पर जाँच होने पर इनके सहयोगी लोगो का नाम जो साथ मे रहें हैं का भी उजागर होगा साथ हीं बैंक एकाउंट खंगालने पर पूरा मामले मे लिप्त लोगो का नाम सामने आएगा,जो इनके कारनामें मे सहयोगी रहे हैं साथ हीं कुछ गांव मे घर घर से लिये कथा के नाम पर रूपये व अन्न का हिसाब सामने आने पर पूरा भंडाफोड़ होगा
राकेश देवांगन आखिर हैं कौन औऱ इनका कारोबार क्या हैं...???
लोगो मे यही रहा कि बहुत बड़ा जमींदार, व्यवसाय या सम्पन्न हैं.जो अकेला स्वयं के घर से करोडो रूपये लगाकर सीहोर वाले शिव महापुराण कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम कर अपना पुण्य कर रहा हो....... पर ऐसा कुछ नहीं...... चंदा दिये लोग अब जानकारी होने पर स्वयं को ठगा महसूस किये जा रहे हैं जो दिये रूपये का हिसाब नहीं इनके पास....??
राकेश देवांगन ग्राम पोंड निवासी की असली सच्चाई
गावं गाँव बाजार मे जाकर दैनिक घरेलू समान बेचने वाला एक ग्रामीण हैं जिसकी खुद कि कोई जमीन नहीं हैं.... औऱ जहाँ बनायें गये मकान हैं वह स्थल भी ग्राम के रज्जन व विनय तिवारी पिता रामहिरदे तिवारी का लगानी जमीन हैं।
ग्रामीणों ने देखा ज़ब से शिव कथा का स्वयं अकेला आयोजक बन लोगो से रूपये वसूलने मे लगे तब से अपने दैनिक जीवन के उपयोगी समान मे इजाफा लाने लगा, घर मे रूपये की बरकत , दो मंजिला मकान वह भी लाखो रूपये का आलिशन बंगाला बनने लगा। जिसकी जानकारी जमीन मालिक रज्जन, व विनय तिवारी को पता लगने पर अपने जमीन का कागजात तहसील कार्यालय गोबरा नवापरा मे उपस्थित होकर पेश किया साथ हीं अवैध तरिके से मकान निर्माण करने के शिकायत पर मौका स्थल जाँच करने राजस्व अधिकारी भी पहुँचे।
तभी ग्रामीणों ने शिकायत किया कि कथा के नाम पर वसूल रहे राशि को अपने स्वयं के उपयोग मे लगाने लगे औऱ वसूली कथा के नाम पर चंदा को स्वयं पर लिये उपयोग मे लाने लगे तभी ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि द्वारा इनके कार्यों को देख शासकीय कार्यालयों मे शिकायत किया गया हैं, वही ग्राम पंचायत पोंड मे कार्यक्रम सम्बन्धी पंचायत प्रतिनिधि को नहीं दिया गया हैं। जागरूक लोगो द्वारा कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के बिट्ठल सेवा समिति सीहोर के सदस्यों से भी बात कर पोंड मे हो रहे अव्यवस्था की जानकारी भी बता दिया गए हैं।पर प्रदीप मिश्रा के विट्ठल सेवा समिति द्वारा फोन से सारी जानकारी व्हाट्सप्प मे मांगने के बाद कार्यक्रम सम्बन्धित पूछे जाने पर जानकारी नहीं दिये जा रहे हैं विट्ठल सेवा समिति सीहोर के फोन नंबर 9131240641 व 7000712991 इस नंबर मे फोन करने पर अब फोन उठाना हीं बंद कर दिये हैं।.
कथा के लिए चुने गये स्थल मे अभी तक नहीं लगा, कथा सम्बन्धित जानकारी
ग्राम पोंड मे जहाँ कार्यक्रम स्थल चूना गया है औऱ महज अब एक माह का समय हैं पर तैयारी, कार्यक्रम सम्बंधित होल्डिंग, फ्लेक्स भी खबर लिखें जाने तक तो लगा नहीं हैं।
यह भी जानकारी मिला हैं कि 11.07.2024 गुरुवार को छत्तीसगढ़ के मुख्य आयोजन कर्ता होलेकसा निवासी दिनेश साहू मोबाइल नंबर कथा सम्बन्धित जानकारी जो सम्पर्क करने के लिए 8305922815 ग्राम पोंड आया औऱ राकेश देवांगन द्वारा कथा के नाम पर वसूली किये रूपये की जानकारी लेने पहुँचे पर पूछे जाने पर मात्र 25 लाख रूपये जमा होना बताया ग्रामीण द्वारा यह भी आरोप लगाया हैं कि आये रूपये से स्वयं के लिए आलिशान दो मंजिला सर्व सुविधा युक्त मकान, खेत,ग्राम मे लाखो का जमीन साथ हीं भौतिक सुविधा के संसाधन लिये हैं चर्चा का विषय हैं औऱ इसके साथ रहे लोगो ने चर्चा के दौरान बताया कि 9 हजार रसीद बुक छपवाया औऱ कटवा रहे हैं, उसमे मात्र 25 लाख रूपये वसूल होने का बात हजम नहीं हो रहा पर बाकि जो करोडो रूपये फर्जीवाड़ा करने का शिकायत मिल रहा हैं साथ भी यह भी जानकारी मिला कि निमंत्रण कार्ड छपवाकर बाहर निमंत्रण दिये जा रहर हैं पर ग्राम पोड के सरपंच, सचिव व प्रमुख लोगो को इसकी कुछ भी जानकारी भी नहीं हैं।
आस पास के लोगो को जानकारी मिलने पर जो कथा के नाम पर दिये लाखो रूपये व अन्न के रूप मे चांवल मांगे थे अब अपने आप को ठगा महसूस कर रहा हैं औऱ उच्च स्तरीय जाँच के लिए शासकीय कार्यालयों मे शिकायत भी करने का भी मन बना रहे हैं।