स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गरियाबंद में विद्याभूषण द्विवेदी जी के द्वारा स्कूली बच्चों के लिए किया गया न्यौता भोजन का आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गरियाबंद में विद्याभूषण द्विवेदी जी के द्वारा स्कूली बच्चों के लिए किया गया न्यौता भोजन का आयोजन

स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गरियाबंद में  विद्याभूषण द्विवेदी जी के द्वारा स्कूली बच्चों के लिए किया गया न्यौता भोजन का आयोजन



गरियाबंद 

छत्तीसगढ़ शासन की अनूठी पहल जिसके तहत पालकों के द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं को स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन करवाया जाता है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 13.07.2024 दिन शनिवार को स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गरियाबंद में  विद्याभूषण द्विवेदी जी निवासी शिक्षक नगर आमदी गरियाबंद  के द्वारा स्कूली बच्चों के लिए न्यौता भोजन का आयोजन किया गया। व्यंजन में दाल चावल आलू  चने की सब्जी,खीर, पूड़ी, सलाद , पापड़ आदि शामिल थे।जिसे खाकर स्कूली बच्चे बहुत खुश हुए।इस कार्यक्रम में संस्था प्रमुख दीपक कुमार बौद्ध प्राचार्य ने एवम पूरे शाला परिवार ने श्रीमान विद्याभूषण द्विवेदी और उनके परिवारजनों को बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया।







 इस अवसर पर मिडिल HM नरगिस कुरैशी, प्राइमरी HM अर्चना पचबिए, किशोर साहू  कल्पना पटेल , राकेश साहू, भेलेश्वरी कोमर्रा ,कमलेश असरानी  डागेश्वरी साहू ,  सुनीता परमार ,कैलाश कोसरेे,महिमा तिर्की, किरणनंद, वागेश्वरी कुंजाम  सिम्मी विल्सन, धर्मेंद्र कुमार, रोशनी साहू, पुरूषोत्तम साहू,  दुर्गेश नंदिनी,अंजनी सोम, त्रिलोचना साहू, माधवी , योगेश्वरी रात्रे, गंगोत्री साहू, हेमंत,लोकेश,योगिता सेन, एवम संस्था के समस्त कर्मचारी उपस्थिति रहें। इसी के साथ ज्ञात हो कि जिले में स्टॉप डायरिया अभियान 2024 चलाया जा रहा है, इस हेतु बच्चों को डायरिया से बचाव हेतु कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें सुश्री महिमा तिर्की ने डायरिया से बचाव हेतु बच्चों को जानकारी प्रदान किया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads