चितवा डोंगरी में दिखा चितवा- एक महीने से लगातार दिख रहे तेंदुए ने खिचाई फोटो इस बार हुआ कैमरे में कैद - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

चितवा डोंगरी में दिखा चितवा- एक महीने से लगातार दिख रहे तेंदुए ने खिचाई फोटो इस बार हुआ कैमरे में कैद

 चितवा डोंगरी में दिखा चितवा- एक महीने से लगातार दिख रहे तेंदुए ने खिचाई फोटो इस बार हुआ कैमरे में कैद 




गरियाबंद 

जंगल से लगे इलाकों में जंगली जानवरों (Wild Animals) का सामने आना आम बात होती है. लेकिन, पिछले कुछ समय से गरियाबंद जिला मुख्यालय साई मंदिर और स्टेडियम इलाके में लोग अपने घर से बाहर भी नहीं निकल रहे हैं. असल में, इस इलाके में तेंदुए (Leopards) लोगों के लिए सिरदर्द बन चुके हैं. कभी यह इलाका चितवा डोंगरी के नाम से प्रसिद्ध था और यह इलाकों जंगलों से अच्छादित था,

गरियाबंद के जिला अस्पताल क्षेत्र में एक बार फिर से तेंदुए के मूवमेंट से नगरवासी दहशत में है.बताया जा रहा है कि गरियाबंद जिला अस्पताल  के पास देर  रात तेंदुआ बाउंड्री वाल पर बैठा हुआ देखा।और एक राहगीर ने उसकी वीडियो और फोटो खीचा जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल भी हो रहा है, आपको बता दे इस तेंदुए को देखे जाने की सुगबुगाहट पिछले एक महीने से चल रही है इस तेंदुए को अक्सर रात को साई मंदिर के समीप सड़क पार करते हुए लोगो ने देखा है लोगो के जीवन शैली का आदि हो चुका है ये तेंदुआ अब तक किसी पर हमला नहीं किया है किंतु जंगली जानवर पर लोगो को ज़्यादा भरोसा नहीं है पुष्टि हो गई देखे जाने के बाद इसकी सूचना आनन-फानन में वन विभाग को दी गई है

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads