न्योता भोज में बच्चों ने खीर पुरी का भोग लगाया - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

न्योता भोज में बच्चों ने खीर पुरी का भोग लगाया

 न्योता भोज में बच्चों ने खीर पुरी का भोग लगाया



आरंग

15 अगस्त की पूर्व संध्या में शासकीय उत्तर बुनियादी प्राथमिक शाला आरंग में न्योता भोज का आयोजन किया गया जिसमें आयोजन गीतांजलि योगी मितानिन, निर्मला साहू गायत्री परिवार ,हरिहर दास वैष्णव पुजारी, देवराज पटेल  एसएमसी सदस्य आदि के द्वारा उपस्थित 40 विद्यार्थियों को  आशिक पूरक पोषण आहार के अंतर्गत खीर पुरी और फलों में केला परोसा गया बच्चों ने भी आनंद के साथ जयकारा करते हुए प्रेम से भोग लगाया इस अवसर पर पालक गण अमर सिंह साहू, देहूति जलक्षत्रि, दुर्गा नामदेव, फानी बाई निषाद एवं प्रधान पाठक ज्योति मिंज ,शिक्षक गण ओमप्रकाश साहू, गणेश साहू, खिरोदनी साहू,सावित्री साहू रसोईया दुर्पति साहू मीना यादव आदि की उपस्थिति रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads