*तामासिवनी में युवासाथि महावीर चौक के तत्वावधान में दही लूट व मटका फोड़ का हुआ आयोजन* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*तामासिवनी में युवासाथि महावीर चौक के तत्वावधान में दही लूट व मटका फोड़ का हुआ आयोजन*

*तामासिवनी में युवासाथि महावीर चौक के तत्वावधान में दही लूट व मटका फोड़ का हुआ आयोजन*



आरंग 

तामासिवनी में प्रतिवर्ष के भाति इस वर्ष भी तामासिवनी महावीर चौक युवासाथि के तत्वावधान में दही लूट व मटका फोड़ का कार्यक्रम कराया गया इस दौरान राधा-कृष्ण के झलकियां व भक्तिमय गानों से नन्हे कलाकारो का भी आकर्षक का केंद्र रहा मटका फोड़ के कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि आशुतोष तिवारी पूर्व प्राधिकृत अधिकारी सहकारी समिति तामासिवनी, अध्यक्षता सरपंच दीपिका हेमलाल जांगड़े अति विशिष्ट अतिथि उपसरपंच हुलास साहू, अति विशिष्ट अतिथि ताराचंद तारक व आयोजक युवासाथि महावीर चौक के द्वारा सम्पन्न हुआ जिसमे ऊपर मटकी फोड़ पुरुष विजेता में बंटी साहू, तीन मटकी एक साथ निचे जमीन के विजेता बलराम साहू, दो मटकी एक साथ नीचे महिला टीम के विजेता राधिका साहू, मीनार मटकी के विजेता समस्त युवासाथि महावीर चौक, ने जीता इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लकेश्वर साहू, प्रांजल शर्मा, हिरेश यादव, राजू साहू, पारस साहू, मिथलेश साहू, नेमीचंद, योगेश साहू, जानकीनाथ पेखन,सूरज,केवल, हेमलाल तारक, युगलकिशोर, रोशन साहू, लक्की साहू, तेजेश, देवप्रकाश, डग्गू,रामा दीपक,प्रितोष, विवेक, विजय साहू, मीत कुमार, गोविंदा चेतन तारक, देवशरण, खोरबाहरा यादव, संजू, यशवंत, उत्तम साहू, राहुल, डेनिश, तरुण, साकेत परमानंद पटेल, डोमार साहू, सौरभ, धनानंद, हेमंत, कमलनारायण, विशेष तिवारी महावीर युवासाथि के टीम एव बड़ी संख्या में ग्रामवासियों उपस्थित थे

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads