श्रवण कुमार साहू राष्ट्रिय स्तर पर शिक्षाविद् सम्मान से सम्मानित---- - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

श्रवण कुमार साहू राष्ट्रिय स्तर पर शिक्षाविद् सम्मान से सम्मानित----

 श्रवण कुमार साहू राष्ट्रिय स्तर पर शिक्षाविद् सम्मान से सम्मानित----



(देश भर से 33 शिक्षकों को यह सम्मान प्राप्त हुआ) 

अभनपुर 

शासकीय प्राथमिक विद्यालय सुंदरकेरा में कार्यरत सहायक शिक्षक एल बी श्रवण कुमार साहू को राष्ट्रिय स्तर पर, शिक्षा,साहित्य एवम समाज सेवा के क्षेत्र् में किए उल्लेखनीय सेवाओं के लिए "नीति आयोग मिनिस्ट्री ऑफ इंडिया भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान "सरस्वती हिंदी महाविद्यालय वंथालीपुराम हैदराबाद"के द्वारा  शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया| देश के अलग अलग राज्यों से 33 शिक्षकों को उनके शैक्षणिक गतिविधियोँ के लिए "शिक्षाविद् सम्मान"से सम्मानित किया गया है जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य से श्रवण कुमार साहू, "प्रखर को, सम्मानित किया गया है|ज्ञात हो कि इससे पहले भी उन्हें शिक्षा,साहित्य,समाज सेवा एवम मानस के प्रचार प्रसार हेतु अब तक सैकड़ों सम्मान प्राप्त हुआ है, गत दिवस साहू जी को, छत्तीसगढ़  शासन के शालेय शिक्षा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण के तहत "शिक्षा   दूत सम्मान" से अलंकृत किया गया है|साहू जी के इस उपलब्धि हेतु मुन्नालाल देवदास राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक कोपरा,नत्थु राम साहू वरिष्ठ समाज सेवी सुंदरकेरा,श्रीमती किरण चंदहास साहू, सरपंच सुंदरकेरा,श्रीमती भीरु बाई साहू,अध्यक्ष शाला प्रबंध समिति,भुनेश्वर साहू,उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ,लाला राम साहू अध्यक्ष राजिम भक्तिन मंदिर समिति,डॉ दिलीप साहू,दुर्गेश साहू,मदन साहू,त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम के सभी साहित्यकार मकसुदन राम साहू,"बरीवाला"किशोर निर्मलकर,मोहन लाल मानिकपन,श्रीमती केवरा यदु,संतोष कुमार साहू," नरेंद्र पार्थ, भारत प्रभु,डॉ  रमेश सोनसायटी,"रोहित साहू,"माधुर्य " छग्गु यास" अडिल" युगल साहू,"जिज्ञासु", प्रिया देवांगन,प्रियु",तुषार शर्मा,"नादान"कोमल सिंह साहू,सहित,अनेक साहित्यिक एवम सामाजिक ईष्ट मित्रों ने अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है|

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads