श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर तिल्दा नेवरा में जैन समाज का सबसे महान पर्व प्रयुषण महापर्व प्रारंभ - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर तिल्दा नेवरा में जैन समाज का सबसे महान पर्व प्रयुषण महापर्व प्रारंभ

श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर तिल्दा नेवरा में जैन समाज का सबसे महान पर्व  प्रयुषण महापर्व प्रारंभ



सुरेन्द्र जैन /धरसींवा 

श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर तिल्दा नेवरा में जैन समाज का सबसे महान पर्व  प्रयुषण महापर्व प्रारंभ होते ही सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा मंदिर जीमें।  प्रातः कॉलिन बेला में विशेष पूजा अभिषेक शांति धारा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें समाज के सभी वर्ग महिला पुरुष एवं बच्चों के द्वारा रात्रि कालीन बेला में भगवान श्री 1008 शांति नाथ जिनालय में विशेष आरती का प्रोग्राम किया जाता है इस पर्व में समाज के द्वारा आत्म शुद्धि एवं विश्व कल्याण के लिए एक विशेष पर्व के रूप में मनाया जाता है तिल्दा नेवरा के पावन धारा  में आचार्य भगवान 108 विद्यासागर जी महाराज  जी के विशेषआशीर्वाद से पीले पाषाण का स्वर्ण मंदिर 1 वर्ष पहले ही शिला न्यास हुआ था जो कि छत्तीसगढ़ का एक अद्भुत और अलौकिक  जिनालयन्यायालय है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads