अध्यात्म
अनमोल
अनमोल वचन
आंचलिक
आज का सुविचार
आज का सुविचार-चिंतन
आज का सुविचार (चिंतन)
शुक्रवार, 6 सितंबर 2024
Edit
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
*🎋06 सितम्बर 2024*🎋
✍🏻संसार में जो कुछ भी हो रहा है, वह सब ईश्वरीय विधान है! इसीलिये कभी भी ये भ्रम न पालें कि मै न होता तो क्या होता।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻ज़िंदगी में कितने भी आगे निकल जाएँ, फिर भी बहुत सारे लोगों से पीछे रहेंगे। ज़िंदगी में कितने भी पीछे रह जाएँ, फिर भी बहुत सारे लोगों से आगे होगें। अपनी जगह का मज़ा लीजिए। आगे पीछे तो दुनिया में चलता रहेगा।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
*हर समस्या का उचित इलाज हमारी आत्मा की आवाज है।*
*परिस्थिति की पाठशाला ही इंसान को वास्तविक शिक्षा देती है।*
*जीवन में हमें इतने व्यस्त रहना है कि पछतावा, डर, दुख, नफरत के लिए वक्त ही न रहे*
*जीवन में खाली व्यक्ति ही सबसे अधिक दुखी रहता है।*
*इसलिए व्यस्त रहना है, स्वस्थ रहना है, मस्त रहना है और ज़बरदस्त रहना है।*
*हम प्रयास के लिए उत्तरदायी हैं, न कि परिणाम के लिए !*
*🙏🌹 ओम् शान्ति 🌹🙏*
*🌹🚩 ॐ नमः शिवाय 🚩🌹*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Previous article
Next article