जिला पंचायत के सामान्य सभा मे पहुचे संसद मंत्री विधायक - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

जिला पंचायत के सामान्य सभा मे पहुचे संसद मंत्री विधायक

 जिला पंचायत  के सामान्य सभा मे पहुचे संसद मंत्री विधायक



रायपुर 

रायपुर जिला पंचायत की समान्य सभा बीते शुक्रवार को सम्पन्न हुई जिमसें सांसद ब्रिजमोहन अग्रवाल सहित उसी जिला पंचायत के उपाध्यक्ष से मंत्री बने टंकराम वर्मा सहित आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब और धरसींवा विधायक अनुज शर्मा सहित ग्रामीण के विधायक के प्रतिनिधि शामिल हुए सभा की अध्यक्षता जिला पंचायत के अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा ने किया जिमसें जिला के मुख कार्यपालन अधिकारी सहित सभी जिला सदस्यों और  जनपद अध्यक्षों ने सभी अतिथियों का स्वागत उपरांत सभा शुरू हुआ

सभी जिला सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्या रखी मुख्य रूप से जन जीवन मिशन के ठेकेदारों की जा रही लापरवाही पर सबने रोष जताया कार्य अपूर्ण कर छोड़े गए ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग रखी जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव ने बताया कि धरसींवा का पानी टंकी निर्माण और आस पास के कुकेरा मनोहरा सहित अन्य उनके क्षेत्र के गांव का कार्य अधूरा है उसके मुरेठी परसतराई सोन्दरा बहेसर में कार्य अधूरा है साथ ही एरिगेशन विभाग को मुर्रा एनीकट मे खराबी पानी रुकाव गेट में खराबी आ लोगो के मरने के शिकायत किया उसमें सुधार निर्माण का मांग रखा, साथ ही ग्रान चरौदा में नहर के सीपेज के कारण हर साल सड़क खराब होने व जलभराव घरों व दुकानो में हो रहा है पूर्ब में भी सुधारने की बात कहने के उपरांत स्तिथि वही है उसमें नाराजगी दिखाई विभाग जल्द ही सुधार कार्य करने की बात कही वही पीडब्लूडी से कोदवा मंडी मार्ग सहित गोढ़ी से कुरूद पहुँच मार्ग स्वीकृति के बाद भी बना नही उसको।जल्द से जल्द विभागीय कार्य को पूर्ण कर निर्माण कार्य शुरू करने की बात रखी शिक्षा विभाग से मलौद सहित अन्य स्कूलों में शिक्षकों की कमी को जल्द पूरा करने धरसींवा के प्राथमिक शाला में आहता निर्माण सहित नगर पंचायत कुंरा के स्वामीआत्मनानद में कला विषय न होने और उसे जल्द शुरू करने की बात रखा जिसमे सांसद ने निर्देश दिए कि जिले के सभी हाई स्कूल में सभी चारो विषय शुरू किए  राकेश यादव में धरसींवा स्वास्थ्य केंद्र के लिए डॉक्टर की मांग की जिसजिसे जल्द पूरा करने के निर्देश भी मिले ज क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री ओवर रेटिंग शराब दुकानों के संचालन पर भी विधायक और जिला सदस्यों ने विभागीय अधिकारि से सवाल कर कार्यवाही की मांग की साथ ही खनिज विभाग के विषय मे क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन की समस्या भी गूंजा सांसद ने अधिकारियों से 50 सालों में दी गए खदानों की सूची मांगी और जिसका समय समाप्त हो गया वैसे खदानों को शासन को वापस करने की बात कही साथ ही महिला बाल विकास समाज कल्याण सहित कृषि उद्यानिकी सहित विभागों से सवाल जवाब शिकायत और निवारण के निर्देश दिए गए पूरे सभा को बहुत बढ़िया से जिला सीईओ और जिला अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा ने सफल संचालन किया ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads